IND vs BAN : बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाकर Virat Kohli ने कहे ‘3 शब्द’, हो रही चर्चा
punjabkesari.in Saturday, Dec 10, 2022 - 09:52 PM (IST)

खेल डैस्क : चटोग्राम के मैदान पर एक तरफ जहां ईशान किशन 131 गेंदों पर 210 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर स्टारबने तो वहीं, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी वनडे फॉर्मेट में अपना 44वां शतक पूरा किया। कोहली का वनडे फॉर्मेट में तीन साल बाद शतक आया है। कोहली की शतक बनाकर मनाते जश्न की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जोकि चर्चा में आ गई है।
कोहली एबादोत हुसैन के खिलाफ फाइन लेग के छक्के के साथ शतक बनाने में सफल रहे थे। शतक बनाने के बाद विराट पूरे जोश में दिखे। उन्होंने इशान किशन को देखते हुए तीन शब्द बोले और अपना बल्ला और हेलमेट भीड़ की तरफ उठा दिया। देखें वीडियो-
— The Game Changer (@TheGame_26) December 10, 2022
पोंटिंग को छोड़ा पीछे
सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने के मामले में अब विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है। पोंटिंग ने अब तक 71 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए थे जबकि विराट के नाम अब 72 अंतरराष्ट्रीय शतक हो गए हैं। कुमार संगाकारा ने 63 तो जैक कैलिस ने 62 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हैं।
बता दें कि बांगलादेश के लिए साल 2022 काफी अच्छा रहा है। उन्होंने घर पर लगातार सीरीज जीती हैं। वहीं, टीम इंडिया की बात करें तो इस साल उन्होंने तीसरी वनडे सीरीज गंवाई थी। सबसे पहले साऊथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया 3-0 से हारी थी। इसके बाद न्यूजीलैंड ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से हरा दिया। अब बांगलादेश ने भी 2-1 से टीम इंडिया को धूल चटा दी।