IND vs BAN 1st Test 3rd Day Stumps : बांग्लादेश 158/4, जीत से अभी भी 357 रन दूर

punjabkesari.in Saturday, Sep 21, 2024 - 04:20 PM (IST)

चेन्नई : भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को 515 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 4 विकेट खोकर 158 रन बना लिए हैं। चाय के समय बिना विकेट गंवाए शादमैन इस्लाम 21 और जाकिर हसन 32 रन बनाकर खेल रहे थे। लेकिन तीसरे सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने अटैक करते हुए बांग्लादेश के बल्लेबाजों के विकेट निकाले। इससे पहले भारत ने दूसरी पारी 4 विकेट पर 287 रन पर घोषित करके बांग्लादेश को 515 रन का लक्ष्य दिया। अपने कल के स्कोर तीन विकेट पर 81 रन से आगे खेलने वाली भारतीय टीम के लिए ऋषभ पंत ने 109 और शुभमन गिल ने नाबाद 119 रन बनाए। बांग्लादेश को तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अभी भी जीत के लिए 357 रनों की जरूरत है जबकि उनके 6 विकेट अभी बाकी हैं। 


बांग्लादेश दूसरी पारी : 158-4 (37.2 ओवर)
बड़ा टारगेट मिलने के बाद बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों जाकिर हसन और शादमान इस्लाम ने जोरदार शुरूआत की। दोनों ने बुमराह और सिराज की गेंदों का बाखूबी सामना किया और चाय तक टीम का स्कोर बिना विकेट गंवाए 56 तक ला खड़ा किया। लेकिन इसके बाद जाकिर हसन 35 तो शादमान 33 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अश्विन इस दौरान खास रहे। उन्होंने शादमान के बाद मोमिनुल हक और मुशफिकुर रहीम को भी पवेलियन की राह दिखाई। बांग्लादेश का स्कोर अब 4 विकेट पर 158 रन है। टेस्ट जीतने के लिए उसे 357 रन की जरूरत है।

 

भारत दूसरी पारी : 287-4 दिन (64 ओवर)
जायसवाल और रोहित टीम को अच्छी शुरूआत नहीं दे पाए। जायसवाल 10 तो रोहित 5 रन बनाकर आऊट हो गए। कोहली पर बड़ी जिम्मेदारी थी लेकिन वह केवल 17 रन बनाकर मेहदी हसन का शिकार हो गए। इसके बाद शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने यादगार पारियां खेलीं। पंत ने जहां 128 गेंदों पर 13 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 109 रन बनाए तो वहीं, शुभमन ने 176 गेंदों पर 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 119 रन बनाए। केएल रहुल ने 22 रनों का योगदान दिया और स्कोर 287 तक पहुंचा दिया। इससे बांग्लादेश को 515 रन का टारगेट मिला।


बांग्लादेश पहली पारी : 149-10 (47.1 ओवर)
बांग्लादेश के ओपनर शादमान 2 तो जाकिर हसन 3 रन बनाकर आऊट हो गए जबकि मोमिनुल 0 तो मुशफिकुर 8 रन बनाकर आऊट हो गए। बांग्लादेश ने एक समय 40 रन पर ही पांच विकेट गंवा लिए थे। तभी शाकिब ने लिटन दास के साथ मिलकर स्कोर आगे बढ़ाया। शाकिब ने 32 तो लिटन ने 22 रन बनाए। अंत में मेहदी हसन मिराज ने 52 गेंदों पर 27 रन बनाकर स्कोर 149 तक पहुंचाया। भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 50 रन देकर 4, सिराज, आकाश दीप और जडेजा ने 2 विकेट लिए। 


भारत पहली पारी : 376-10 (91.2 ओवर)
टीम इंडिया की शुरूआत खराब रही। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने रोहित, शुभमन और कोहली को जल्द ही पवेलियन की राह दिखा दी। लेकिन इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने पंत के साथ मिलकर स्कोर 96 तक पहुंचाया। पंत ने 39 रन बनाए जबकि केएल राहुल 16 तो जायसवाल ने 118 गेंदों पर 56 रन का योगदान दिया। भारत को रविंद्र जडेजा और अश्विन का बाखूबी साथ मिला। जडेजा ने 124 गेंदों पर 86 रन बनाए जबकि अश्विन ने टेस्ट में छठा शतक जड़ा। अश्विन ने 133 गेंदों पर 11 चौके और दो छक्कों की मदद से 113 रन बनाए और स्कोर 376 तक पहुंचा दिया। बांग्लादेशी गेंदबाज हसन महमूद ने 83 रन देकर 5 विकेट लिए। 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
बांग्लादेश :
शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News