IND vs PAK, CWC 23 : शाहीन ने बताया गेम प्लान, बोले- उन्हें आउट कर टीम को दबाव में लाना होगा
punjabkesari.in Saturday, Oct 14, 2023 - 01:22 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने रोहित शर्मा को भारतीय बल्लेबाजी क्रम में मुख्य खतरों में से एक बताया है। वनडे विश्व कप के अहम मुकाबले से पहले अफरीदी ने कहा है कि भारतीय बल्लेबाजी क्रम को दबाव में लाने का एकमात्र तरीका रोहित शर्मा को जल्दी आउट करना है। भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का मैच कुछ ही देर में शुरू होने वाला है।
अफरीदी ने कहा, 'रोहित शर्मा ने भारत के लिए ढेर सारे रन बनाए हैं और उनके खिलाफ गेंदबाजी करना मुश्किल बल्लेबाज है। अगर आप कप्तान को जल्दी आउट कर देते हैं तो उसके बाद आने वाले खिलाड़ी काफी दबाव में आ जाते हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'वह मुख्य खिलाड़ी हैं और विचार उन्हें आउट करके टीम को दबाव में लाने का होगा।'
भारतीय कप्तान ने वनडे विश्व कप के आखिरी मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा और किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक बनाने वाले खिलाड़ी बने। रोहित के 63 गेंदों में शतक ने 1983 के महान कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इससे पहले सितंबर में शर्मा ने एशिया कप 2023 सुपर 4 मैच में पाकिस्तान को हराने में भूमिका निभाते हुए अर्धशतक बनाया था।
संभावित प्लेइंग 11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन/ शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान : अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ