IND vs WI : विंडीज टीम के नाम जुड़े टी-20 के ये शर्मनाक रिकॉर्ड

punjabkesari.in Monday, Feb 21, 2022 - 06:07 PM (IST)

खेल डैस्क : विंडीज टीम ने वनडे के बाद आखिरकार टी-20 सीरीज भी टीम इंडिया से गंवा ली। ईडन गार्डन के मैदान पर खेले गए तीसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम से मिले 185 रनों के जवाब में विंडीज की टीम 167 रन ही बना पाई। इस तरह विंडीज ने टी-20 के कुछ शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नााम जोड़ लिए। देखें- 

टी-20 में सर्वाधिक हार
83 वेस्टइंडीज
82 श्रीलंका
78 बांग्लादेश
76 न्यूजीलैंड

IND vs WI, india vs west indies, cricket news in hindi, sports news, Embarrassing Records, Windies, Team india, BCCI, विंडीज टीम

भारत से 4 सीरीज में किया क्लीन स्विप
2018 (भारत): भारत 3-0 से जीता
2019 (वेस्टइंडीज) : भारत 3-0 से जीता
2019 (भारत) : भारत 2-1 से जीता
2022 (भारत) : भारत 3-0 से जीता
टीम इंडिया 2018 के बाद से विंडीज टीम से टी-20 सीरीज जीत रही है। मौजूदा सीरीज के दौरान भी विंडीज की ओर से निकोल्स पूरण और पॉवेल ही बल्लेबाजी में कुछ दम दिखा पाए। जबकि विंडीज की गेंदबाजी और भी खराब रही। वैसे भी टीम इंडिया के खिलाफ विंडीज ने आखिरी 12 मैचों में 11 मैच गंवाए हैं। 

वहीं, मैच गंवाने के बाद विंडीज कप्तान पोलार्ड ने कहा- हां, हम 3-0 से हार गए लेकिन खिलाडिय़ों ने जुझारूपन दिखाया। मुझे नहीं लगता हमें अपमानित महसूस करना चाहिए। हम हार से खुश नहीं हैं। हम मैच जीतने की कोशिश कर रहे हैं। वेस्टइंडीज के पास दूसरे टी-20 मैच में जीत का बहुत अच्छा मौका था जब रोवमैन पावेल और निकोलस पूरन ने आक्रामक अर्धशतक जमाए थे। भारत ने हालांकि भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी से वापसी की और 8 रन से जीत दर्ज की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News