टाॅप भारतीय बैडमिंटन सितारे से तोक्यो में ओलंपिक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद: गोपीचंद

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2020 - 03:45 PM (IST)

 

नई दिल्ली: पी वी सिंधु समेत शीर्ष भारतीय सितारे भले ही फार्म में नहीं हो लेकिन देश के बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद को उम्मीद है कि तोक्यो में उनकी टीम ओलंपिक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी। गोपीचंद ने कहा, ‘पिछले कुछ ओलंपिक में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा है। इस बार हमारी टीम में एक विश्व चैम्पियन (सिंधु) है। उम्मीद है कि अच्छी तैयारी के साथ हम अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकेंगे।'

महिला एकल विश्व चैम्पियन सिंधु ने जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर खिताब जीता था । भारत के लिए ओलंपिक में साइना नेहवाल ने लंदन ओलंपिक 2012 में कांस्य और सिंधु ने 2016 रियो खेलों में रजत पदक जीता था । गोपीचंद ने खेलो इंडिया युवा खेलों की सराहना करते हुए कहा, ‘इस तरह के खेलों से युवाओं को अच्छा मंच मिलता है। मैं इससे बहुत खुश हूं। इससे खेलों के लिए सकारात्मक तस्वीर बनती है। इसका अनुभव खिलाड़ियों के काफी काम आएगा।' खेलो इंडिया युवा खेलों का तीसरा सत्र 10 से 22 जनवरी तक गुवाहाटी में खेला जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News