भारतीय कराटे संघ को लगा झटका, IOA ने रद्द की मान्यता

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2020 - 06:29 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने संविधान और दिशानिर्देशों के उल्लंघन के लिए भारतीय कराटे संघ (केएआई) की मान्यता रद्द कर दी। आईओए ने 30 दिसंबर को वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के दौरान यह फैसला किया लेकिन विश्व कराटे महासंघ (डब्ल्यूकेएफ) को सोमवार को इस संबंध में औपचारिक पत्र भेजा गया।

आईओए ने पत्र में लिखा, ‘आईओए की एजीएम में भारत में कराटे के संचालन संबंधी मसले पर चर्चा की गई। आईओए ने केएआई को 8 अगस्त 2017 को कार्यकारी परिषद-आम सभा से मंजूरी की शर्त पर मान्यता दी थी। केएआई की मान्यता को मंजूरी अब भी लंबित थी क्योंकि पिछले दो वर्षों से उनके खिलाफ कई शिकायतें मिली हैं।' 

डब्ल्यूकेएफ सीईओ सारा वोल्फ को भेजे गए पत्र में कहा गया है, ‘एजीएम के दौरान इस पर सहमति जताई गई कि संविधान के सिद्वांतों और उसके दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वाले किसी भी राष्ट्रीय महासंघ को भारत में ओलंपिक अभियान का हिस्सा नहीं होना चाहिए। आईओए ने सर्वसम्मति से केएआई की मान्यता खत्म करने और उससे नाता तोड़ने का फैसला किया।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News