विराट कोहली ने कहा - कोरोना वायरस से ऐसे बचें और एहतियात रखें

punjabkesari.in Saturday, Mar 14, 2020 - 06:27 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) ने लोगों को खतरनाक कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचाव के लिए सतकर्ता और एहतियात बरतने की सलाह दी है। विराट ने शनिवार को ट्विट कर कहा कि एहतियातन उपाय कर मजबूती से कोरोना वायरस से लड़ें। सुरक्षित रहें, सतर्क रहें और यह याद रखें कि इलाज से बेहतर है रोकथाम। आप सभी अपना ख्याल रखें।

कोरोना वायरस से बचाव के लिए विराट कोहली की सलाह 

गौरतलब है कि वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस से हजारों लोगों की मौत हो चुकी है और भारत में भी इससे अब तक 2 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस का खेल जगत पर गहरा प्रभाव पड़ा है और इसके कारण विभिन्न खेलों के टूर्नामेंटों को रद्द या स्थगित करना पड़ा है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज रद्द

PunjabKesari, Virat kohli photo, Virat kohli images, Virat kohli pic

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज को भी शुक्रवार को कोरोना वायरस के कारण रद्द कर दिया गया और 29 मार्च से होने वाले आईपीएल को 15 अप्रैल तक स्थगित करने का फैसला किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News