International Yoga Day : सूर्यकुमार ने पोस्ट की 360 डिग्री योगा की तस्वीर, तेंदुलकर ने भी शेयर की पोस्ट

punjabkesari.in Wednesday, Jun 21, 2023 - 07:14 PM (IST)

खेल डैस्क : क्रिकेट बिरादरी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के अवसर पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर योग करते की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट की हैं। 21 जून को मनाए जाने वाले योग डे की इस वर्ष थीम 'वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग' है यानी 'एक विश्व-एक परिवार' के रूप में सभी के कल्याण के लिए योग है। सूर्यकुमार यादव ने योगा डे पर स्पैशल पोस्ट शेयर की है। देखें-

 

International Yoga Day, Suryakumar yadav, Sahin Tendulkar, Yoga Day, sports news, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, सूर्यकुमार यादव, साहिन तेंदुलकर, योग दिवस, खेल समाचार

 

तेंदुलकर ने वीडियो डालकर कैप्शन लिखा कि योग शरीर और मन के बीच टीम वर्क को बढ़ाने में मदद करता है। आपका पसंदीदा योग आसन #InternationalYogaDay

 

 

2011 विश्व कप फाइनल के नायक गौतम गंभीर ने भी योग करते हुए कुछ तस्वीरें पोस्ट की। साथ ही लिखा कि योग न केवल शरीर को बढ़ाता है, यह मन और आत्मा को समृद्ध करता है।

 

 

रैना ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा कि सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। “इस #YogaDay पर शांति और सद्भाव को अपनाएं! अपनी आंतरिक शक्ति को बाहर निकालें, भीतर संतुलन पाएं और सकारात्मक ऊर्जा को अपने भीतर प्रवाहित होने दें।

View this post on Instagram

A post shared by Suresh Raina (@sureshraina3)

वीरेंद्र सहवाग ने वीडियो पोस्ट कर लिखा- आपको एक महान #अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं।

View this post on Instagram

A post shared by Virender Sehwag (@virendersehwag)

 

मयंक अग्रवाल ने भी योगा करते की फोटोज शेयर कीं।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News