IPL 2019 : 99 पर नाबाद रहे क्रिस गेल, लगा दिया 50+ का शतक

punjabkesari.in Sunday, Apr 14, 2019 - 04:10 PM (IST)

जालन्धर : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मोहाली के मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल भले ही शतक से चूक गए। लेकिन वह ट्वंटी-20 क्रिकेट में 100 बार 50+ स्कोर बनाने में कामयाब हो गए हैं। गेल दुनिया के ऐसे पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने यह कारनामा अपने नाम किया है। गेल के बाद एबी डीविलियर्स  83 और विराट कोहली 63 का नाम आता है।

चौथे बल्लेबाज जो 99 रन बना पाए
Sports
क्रिस गेल आईपीएल इतिहास के ऐसे चौथे बल्लेबाज भी बन गए हैं जो शतक से महज एक रन से चूक गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड सुरेश रैना, विराट कोहली और मौजूदा सीजन में पृथ्वी शॉ के नाम था। खास बात यह है कि इस सीजन में दो बार ऐसा हुआ है जब बल्लेबाज एक रन से शतक चूक गया हो।

गेल का ट्वंटी-20 करियर
Sports
दुनियाभर की करीब 26 टीमों कीओर से ट्वंटी-20 क्रिकेट खेलने वाले क्रिस गेल ने अंतरराष्ट्रीय ट्वंटी-20 क्रिकेट को मिलाकर अब तक 377 मैच खेले हैं। इनमें 369 पारियों में उनके नाम पर 12541 रन दर्ज है। इस दौरान उन्होंने 100 बार 50 से ज्यादा का स्कोर किया है। खास बात यह है कि क्रिस गेल के नाम पर 21 शतक भी दर्ज हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News