सनराइजर्स हैदराबाद यह रिकॉर्ड बनाने वाली IPL की एकमात्र टीम बनी

punjabkesari.in Thursday, Apr 04, 2019 - 11:18 PM (IST)

जालन्धर : फिरोज शाह कोटला के मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स को 129 रन पर सिमेटकर बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrises Hydrabad) ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जोकि आईपीएल (IPL) की किसीभ्भी टीम के नाम नहीं है। दरअसल इस सीजन में हैदराबाद की सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी हमेशा अपनी टीम को मजबूत शुरुआत देकर आई है। लगातार चौथे मैच में ऐसा कर उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। हैदराबाद अब पहली टीम हो गई है जिसके लगातार चार मैचों में पावरप्ले के दौरान कोई विकेट नहीं गिरी।

सनराइजर्स हैदराबाद पावरप्ले के आंकड़ें

Sunrisers Hyderabad Team, david warner, jonny bairstow

पहला मैच 54/0 बनाम केकेआर, कोलकाता
दूसरा मैच 69/0 बनाम आरआर, हैदराबाद
तीसरा मैच 59/0 बनाम आरसीबी, हैदराबाद
चौथा मैच 62/0 बनाम डीसी, दिल्ली

डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो लगातार तीन शतकीय साझेदारियां 

Sunrisers Hyderabad Team, david warner, jonny bairstow

हैदराबाद को मजबूत शुरुआत देने में डेविड वार्नर (David Warner) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने महत्वपूर्ण रोल अदा किया है। दोनों ने पहले तीन मैचों में ओपनिंग पर आकर शतकीय सांझेदारियां की थी जोकि आईपीएल का एक नया रिकॉर्ड बन गया है। देखें आंकड़ें-
पहला मैच 118/0 बनाम केकेआर, कोलकाता
दूसरा मैच 110/0 बनाम आरआर, हैदराबाद
तीसरा मैच 185/0 बनाम आरसीबी, हैदराबाद
चौथा मैच 62/0 बनाम डीसी, दिल्ली


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News