IPL 2022 के 24 मैच पूरे : GT vs RR मैच के बाद प्वाइंट टेबल बदला, देखें ताजा स्थिति
punjabkesari.in Thursday, Apr 14, 2022 - 11:37 PM (IST)

खेल डैस्क : राजस्थान के खिलाफ मैच से पहले आईपीएल अंक तालिका में पांचवें स्थान पर चल रही गुजरात टाइटंस ने जीत के साथ ही बड़ी छलांग लगाते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है। अब गुजरात के नाम पर 5 मैच में चार जीत दर्ज हो गई है। वहीं राजस्थान की टीम दूसरे नंबर पर बनी हुई है। अंक तालिका में अभी भी चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम क्रमश: नौवें और 10वें नंबर पर बनी हुई हैं। देखें अंक तालिका-

------------------
अब अगला मुकाबला : हैदराबाद vs कोलकाता, जानें मैच के Facts
Gujrat Titans vs Hyderabad मैच आज, केन विलियमसन Hot फेवरेट, इसलिए बनी हैं नजरें
GT vs KKR मैच आज : इन 2 बल्लेबाजों के आगे लय भूल जाते हैं Umesh yadav, रहना होगा सतर्क
------------------
ऑरेंज कैप की स्थिति
पर्पल कैप की स्थिति
----------------------
यह भी पढ़ें : - रेसिंग ट्रैक पर वापसी करना चाहती है पोर्नस्टार रेनी ग्रेसी, बोली- डर है लोग मुझे...