DC vs GT : राहुल तेवतिया ने पकड़ा जबरदस्त कैच, थर्ड अंपायर भी हो गया कंफ्यूज (VIDEO)

punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2023 - 09:13 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : आईपीएल सीजन-16 के 7वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के स्टार खिलाड़ी राहुल तेवतिया का शानदार कैच देखने को मिला। गुजरात टाइटंस ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ। दिल्ली ने अपने शुरूआती दो विकेट 5वें ओवर तक गंवा दिए थे। लेकिन पारी के 9वें ओवर में लगातार दो विकेट गिर गए, जिसमें रिली रोसू का विकेट भी रहा। 

तेवतिया ने पकड़ा शानदार कैच

हुआ ऐसा कि 9वां ओवर फेंकने के लिए अल्जारी जोसेफ आए। दूसरी ही गेंद पर कप्तान डेविड वार्नर  37 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद क्रीज पर रोसू आए लेकिन वह पहली ही गेंद पर कैच थमा बैठे। रोसू ने जैसे ही जोसेफ की गेंद का सामना किया तो गेंद बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में फील्डिंग कर रहे राहुल तेवतिया के हाथों में गई। तेवतिया ने फुर्ती दिखाते हुए डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ा जिसे देखकर दर्शक भी हैरान रह गए।

थर्ड अंपायर भी हैरान

तेवतिया ने जिस तरीके से कैच लपका, उसे देख थर्ड अंपायर भी हैरान रह गया। बल्लेबाज रोसू ने थर्ड अंपायर की मदद ली। रिव्यू में बार-बार देखा गया कि क्या तेवतिया ने साफ कैच लपका है या नहीं। अंत में सभी एंगल चैक करने के बाद तय हुआ कि गेंद नीचे टच नहीं हुई है। ऐसे में थर्ड अंपायर ने बल्लेबाज को आउट करार दिया। तेवतिया के इस कैच के दम पर गुजरात ने पलड़ा भारी कर लिया, क्योंकि उन्होंने दिल्ली के 67 रनों पर 4 विकेट गिरा दिए।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (W), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (C), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (C), मिशेल मार्श, रिले रोसौव, सरफराज खान (W), एक्सर पटेल, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, एनरिच नार्जे


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News