IPL 2023 : मैदान पर उतरते ही धोनी ने रच दिया इतिहास, CSK के मालिक ने किया सम्मानित
punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2023 - 08:54 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : आईपीएल 2023 के 17वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मैदान पर उतरते ही नया इतिहास रच दिया है। चार बार की चैंपियन चेन्नई की टीम जब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एम चिदंबरम स्टेडियम में उतरी तो धोनी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, धोनी आईपीएल में किसी एक टीम के लिए 200 मैचों में कप्तानी करने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं।
इस खास अवसर पर चेन्नई टीम के मालिक और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और आईसीसी के पूर्व चेयरमैन एन श्रीनिवासन ने धोनी को सम्मानित किया। इस दौरान उनके साथ चित्रा श्रीनिवासन और रूपा गुरुनाथ भी मौजूद रहीं। धोनी ने 2010, 2011, 2018 और 2021 में टीम को चैंपियन बनाया था। साथ ही टीम को 15 में से 11 बार अंतिम चार में ले जा चुके हैं, जो दर्शाता है धोनी ने एक कप्तान के रूप में टीम को कितनी ऊंचाई तक ले जाने का काम किया है।
यही नहीं, चेन्नई पांच बार रनर-अप भी रह चुकी है। अगर ओवरऑल आईपीएल उनकी कप्तानी की बात करें तो वह राजस्थान के खिलाफ मैच से पहले 213 मैचों में कप्तानी की है। उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के लिए भी कप्तानी की है। इसमें से उन्होंने 125 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 87 मैच हार चुके हैं तो एक मैच बेनतीजा रहा है। उनका विनिंग पर्सेंट 58.96 है। वह आईपीएल के सबसे कामयाब कप्तानों में से एक हैं।
वहीं सिर्फ चेन्नई के लिए कप्तानी करते हुए उनके रिकॉर्ड को देखें तो धोनी ने सीएसके के लिए 199 मैचों में कप्तानी की आज के मैच से पहले 199 मैचों में सीएसके की कप्तानी की है। इसमें से 120 मैच सीएसके ने जीते हैं, जबकि 78 में हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच बेनतीजा रहा है। सीएसके के कप्तान के तौर पर धोनी का विन पर्सेंटेज 60.30 है। घोनी के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने कुल 237 मैचों में उन्होंने 39.09 की औसत और 135.54 के स्ट्राइक रेट से 5004 रन बनाए हैं। इनमें 24 अर्धशतक शामिल है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 84 रन का रहा है।