IPL 2023, GT vs MI : मुंबई के बड़े-बड़े धुरंधर फेल, 7 साल बाद मिली बड़ी हार, गुजरात ने दर्ज की जीत

punjabkesari.in Tuesday, Apr 25, 2023 - 11:36 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 35वें मुकाबले में गुजरात टाइट्ंस ने मुंबई इंडियंस पर 55 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। इसी के साथ मुंबई को आईपीएल में सात साल बाद इतनी बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 208 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में मुंबई 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 152 रन ही बना पाई। टूर्नामेंट में इसी के साथ मुंबई इंडियंस की 7 मैचों में चौथी हार है, जबकि गुजरात टाइट्ंस की यह 7 मैचों में पांचवी जीत है। गुजरात अब प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर आ चुकी है, जबकि मुंबई 7वें स्थान पर पहुंच गई है।

मैच की बात करें तो लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई का कोई भी बल्लेबाजी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। ओपनिंग करने आए कप्तान रोहित शर्मा 2, जबकि बल्लेबाज ईशान किशन 13 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद कैमरून ग्रीन ने तीसरे नंबर पर 26 गेंदों में 33 रन बनाए, जबकि चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए तिलक वर्मा 2 रन ही बना पाए। सूर्यकुमार यादव भी कुछ खास नहीं कर पाए और 23 रन बनाकर चलते बने। वहीं  टिम डेविड बिना खाता खोले ही प्वेलियन लौट गए। सातवें नंबर पर बल्लबाजी करने आए नेहल बधेरा ने 21 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली, जबकि पीयूष चावला ने 12 गेंदों में 18 रन बनाए। अंत अर्जुन तेंदुलकर ने 13 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि जेसन बेहरनडोर्फ 3 रनों के साथ नाबाद रहे। गुजरात की ओर से नूर अहमद ने सर्वश्रेष्ठ 3 विकेट चटकाए, जबकि रशिद खान और मोहित शर्मा ने 2-2 विकेट चटकाए। इसके अलाव हार्दिक पांड्या ने 1 विकेट हासिल की।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइट्ंस 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए थे। गुजरात ने अपनी पारी में आखिरी के 6 ओवरों में मुंबई के गेंदबाजों की खूब धुनाई की और आखिरी 6 ओवरों में कुल 94 रन जोड़ दिए। गुजरात की ओर से ओपनिंग करने आए शुभमन गिल ने 34 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 56 रन बनाए। इसके अलावा पांचवे नंबर पर डेविड मिलर ने 22 गेंदों में 46, जबकि छ्ठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अभिनव मनोहर ने 21 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली। गुजरात के अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन साधारण रहा। रिद्धिमन साहा 4, विजय शंकर 19, जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या ने 13 रन बनाए। अंत में राहुल तेवतिया ने 20 नाबाद, जबकि राशिद खान 2 नाबाद रन बनाए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Recommended News

Related News