MI vs RR : टिम डेविड ने जड़े लगातार 3 छक्के, मुंबई ने दर्ज की धमाकेदार जीत

punjabkesari.in Monday, May 01, 2023 - 12:05 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2023 के42वां मैच मुंबई इंडियंस ने टिम डेविड के आखिरी ओवर में लगातार 3 छक्के के दम पर राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हरा दिया। मुंबई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रन चाहिए थे, लेकिन डेविड ने शुरूआती 3 गेंदों में ही जीत दिला दी। डेविड ने 14 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाए, जिसमें 5 छक्के और 2 चाैके रहे। डेविड के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंदों में 55 रन बनाए, जिसमें 8 चाैके व 2 छक्के शामिल रहे। साथ ही तिलक वर्मा ने 21 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली। कैमरून ग्रीन ने 26 गेंदों में 44, ईशान किशन ने 23 गेंदों में 28 तो कप्तान रोहित शर्मा ने 3 रनों का योगदान दिया। मुंबई की यह 8 मैचों में चाैथी जीत रही। वह अब अंक तालिका में 7वें स्थान पर आ चुकी है। वहीं राजस्थान को 9 मैचों में चाैथी हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान तीसरे स्थान पर काबिज है।

इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल की शतकीय पारी के बदौलत राजस्थान ने 213 रनों का लक्ष्य रखा है। राजस्थान के लिए ओपनिंग करने आए जायसवाल ने 62 गेंदों में 16 चौके और 8 छक्कों की मदद से 124 रन बनाए। जायसवाल के अलावा राजस्थान का ओर कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। जोस बटलर 18 रन और कप्तान संजू सैमसन 14 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद देवदत्त पाडिकल 2, जेसन होल्डर 11, शिमरोन हेटमायर 8 और ध्रुव जुरे 2 रन बनाकर चलते बने। अंत में रविचंद्रन अश्विन ने नाबाद 7 रनों की पारी खेली।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), इशान किशन (w), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, रिले मेरेडिथ, अरशद खान

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमेयर, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News