IPL 2023 : फाइनल में पहुंचते ही धोनी ने संन्यास को लेकर तोड़ी चुप्पी, जीता फैंस का दिल

punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2023 - 12:21 AM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने जगह बना ली है। चेन्नई ने गुजरात टाइटंस को 15 रनों से हराकर फाइनल में 10वीं बार जगह बनाई है। मैच जीतने के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने संन्यास के सवाल पर भी चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने सीएसके फैंस के लिए राहत भरी बात कही। उन्होंने साफ किया कि अगर वो संन्यास कभी लेते भी हैं तो भी वह बाद में चेन्नई के साथ बने रहना पसंद करेंगे।

धोनी ने कहा, ''मैंने अभी अपने आईपीएल करियर पर कोई निर्णय नहीं लिया है। मेरे पास अभी निर्णय लेने के लिए 8-9 महीने का समय है। अभी मैं क्यों सिरदर्द लूं।'' हालांकि उन्होंने कहा कि चाहे बात चेन्नई के लिए मैदान पर खेलने की हो या बाउंड्री के बाहर बैठने की हो, वह चेन्नई के साथ रहना ही पसंद करेंगे। धोनी ने कहा, ''मैं हमेशा सीएसके के लिए वहां रहूंगा, फिर बात उनके लिए खेलने की हो या फिर बाहर बैठने की हो।''

उन्होंने आगे कहा, ''2 महीने की मेहनत है। सभी ने योगदान दिया है। हां, मध्यक्रम को पर्याप्त मौके नहीं मिले हैं। जीटी एक शानदार टीम है और उन्होंने बहुत अच्छा पीछा किया है, इसलिए सोचा था कि उन्हें अंदर ले लिया जाए। लेकिन टॉस हारना अच्छा रहा। अगर जडेजा को ऐसे हालात मिलते हैं जो उसकी मदद करते हैं। उसे हिट करना बहुत कठिन है। उनकी गेंदबाजी ने खेल बदल दिया। मोइन के साथ उनकी साझेदारी को नहीं भूलना चाहिए।''

वहीं गेंदबाजों को लेकर धोनी ने कहा, ''हम सिर्फ एक माहौल बनाने की कोशिश करते हैं और यह पता लगाते हैं कि एक तेज गेंदबाज की ताकत क्या है। हम उन्हें आत्मविश्वास देने की कोशिश करते हैं और उनसे कहते हैं 'कृपया अपनी गेंदबाजी को एक्सप्लोर करने की कोशिश करें'। हम उन्हें ज्यादा से ज्यादा मोटिवेट करने की कोशिश करते हैं। सपोर्ट स्टाफ है, ब्रावो और एरिक हैं। आप विकेट देखते हैं और उसके अनुसार आप फील्ड को एडजस्ट करते रहते हैं। मैं बहुत परेशान करने वाला कप्तान हो सकता हूं, मैं फील्डिरों को 2-3 फीट आगे-पीछे करता रहता हूं। उनसे मेरी बस यही गुजारिश है कि मुझ पर नजर रखो। अगर कोई कैच छूटता है तो कोई प्रतिक्रिया नहीं होगी (मुझसे), बस मुझ पर नजर रखें।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News