IPL 2023, RCB vs CSK : मैक्सवेल और डु प्लेसिस की तूफानी पारी गई बेकार, चेन्नई ने 8 रन से जीता मैच

punjabkesari.in Monday, Apr 17, 2023 - 11:51 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : सोमवार को आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर को रोमांचक मैच में 8 रनों से मात दी। सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 227 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में आरसीबी 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 218 रन ही बना पाई।

आरसीबी की ओर से लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 33 गेंदों में 62, जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने 36 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली। दिनेश कार्तिक ने भी 28 रन बनाए, जबकि इन तीन बल्लेबाजों के अलावा और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया और टीम को आखिरी ओवर में हार का सामना करना पड़ा।

चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 227 रनों का लक्ष्य रखा। ओपनिंग करने आए डेवोन कॉनवे ने 45 गेंदों में 6 चौके और इतने ही छक्को की मदद से 83 रन बनाए, जबकि शिवम दुबे ने भी 27 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्को की मदद से 52 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे ने भी शानदार पारी खेली, उनके बल्ले से 20 गेंदों में 37 रन निकले। अंबाती रायडू ने 14 रनों का योगदान दिया, जबकि रुतुराज गायकवाड़ 3 रन बनाकर चलते बने। रविंद जडेजा ने 10 रन का योगदान दिया। अंत में मोईन अली ने नाबाद 19 और एमएस धोनी ने नाबाद 1 रन बनाया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News