IPL 2023 : रोहित शर्मा ने खेली धमाकेदार पारी, बन गए 2 खास रिकाॅर्ड
punjabkesari.in Sunday, May 21, 2023 - 07:13 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से आईपीएल 2023 के 70वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ धमाकेदार पारी देखने को मिली। यह पारी ऐसे वक्त आई जब मुंबई को जीत की सबसे ज्यादा जरूरत थी। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन बना दिए थे, लेकिन कप्तान रोहित की पारी के दम पर ये स्कोर छोटा पड़ गया। रोहित ने 37 गेंदों में 56 रन बनाए, जिसमें 8 चाैके व 1 छक्का शामिल रहा। उनकी इस पारी के दम पर मुंबई ने हैदराबाद के खिलाफ जीत भी दर्ज की। इसी के साथ उन्होंने अपने नाम 2 खास रिकॉर्ड दर्ज कर लिए। क्या हैं वो रिकॉर्ड आइए जानें-
रोहित शर्मा ने इस सीजन में दूसरा अर्धशतक जड़ा जो 31 गेंदो में आया। इस पारी के साथ उन्होंने अपने टी20 करियर के 11 हजार रन पूरे कर लिए है। वह टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले विराट कोहली 11 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। इस मैच से पहले रोहित 11 हजार रन से सिर्फ 40 रन दूर थे। अब रोहित के नाम 208 पारियों में 11016 रन दर्ज हो गए हैं। कोहली के नाम 11864 रन है।
बता दें कि वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है, जिनके नाम 14562 रन है। वहीं दूसरे नंबर पर शोएब मलिक हैं, जिन्होंने 12528 रन बनाए है।
टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज-
क्रिस गेल- 14562 रन
शोएब मलिक- 12528 रन
कायरन पोलार्ड- 12175 रन
विराट कोहली- 11864 रन
डेविड वॉर्नर- 11609 रन
एरोन फिंच- 11392 रन
रोहित शर्मा- 11016 रन
इसके अलावा रोहित शर्मा ने इस मैच में मुंबई इंडियंस के लिए पांच हजार रन पूरे किए। वह मुंबई के लिए पांच हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। उनके बाद कायरन पोलार्ड हैं, जिन्होंने 3412 रन बनाए हैं। रोहित मुंबई को अभी तक 5 बार चैंपियन बना चुके हैं।
मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज:
रोहित शर्मा- 5021 रन
कायरन पोलार्ड- 3412 रन
सूर्य कुमार यादव- 2522 रन
अंबाती रायुडू- 2416 रन
सचिन तेंदुलकर- 2334 रन
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
UP के डिप्टी सीएम बोले- ''राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता, कांग्रेस व विपक्ष का होगा सफाया''

Recommended News

Parivartini Ekadashi: दुर्लभ संयोगों के साथ इस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

Vaman Dwadashi: जीवन से सभी दुःख दूर करने के लिए करें वामन द्वादशी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त

कुल्लू के नशाला गांव में भालू का आतंक, बहन के साथ मायके जा रही बुजुर्ग पर बोला हमला

जमीन को लेकर था विवाद, दबंगों ने डॉक्टर को बेरहमी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट