आखिरकार बिक ही गए ईशांत शर्मा, IPL में दिखेगा जलवा, पुरानी टीम ने 50 लाख में खरीदा
punjabkesari.in Friday, Dec 23, 2022 - 04:58 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : आखिरकार भारतीय टीम से जगह गंवा चुके तेज गेंदबाद ईशांत शर्मा का अब फिर से आईपीएल में जलवा देखने को मिलेगा। ईशांत ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रखा था। उनको खरीदने के लिए किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई, लेकिन उनकी पुरानी टीम ने उन्हें उनके बेस प्राइस के आधार पर खरीदते हुए फिर से अपने साथ जोड़ लिया है।
इस टीम में हुए शामिल
ईशांत अब दिल्ली कैपिटल्स टीम में शामिल हो चुके हैं। उनकी फिर से इस टीम में वापसी हुई है। पिछली नीलामी में हालांकि उनको कोई भी खरीदार नहीं मिला था, लेकिन इस बार उन्होंने घरेलू क्रिकेट के माध्यम से दिल्ली फ्रेंचाइजी को लुभाने का काम किया। ईशांत को 2019 में दिल्ली ने पहली बार करोड़ 10 लाख की कीमत के साथ शामिल किया था। फिर 2022-21 के सीजन में भी वह टीम का हिस्सा रहे, लेकिन आईपीएल 2022 के लिए दिल्ली ने उन्हें रिलीज कर दिया। फिर 2022 नीलामी के लिए ईशांत ने अपना बेस प्राइस 1.50 करोड़ रखा था, लेकिन वह अनसोल्ड रहे थे।
2014 में शुरू किया था आईपीएल करियर
ईशांत की एंट्री आईपीएल 2014 में हुई जब 1.50 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें खरीदा था। फइर 2016 में 3.80 करोड़ में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने उन्हें खरीदा था। यह ईशांत को अपने आईपीएल करियर के इतिहास में मिलने वाली सबसे बड़ी रकम भी रही। फिर 2017 में 2 करोड़ में पंजाब किंग्स के लिए ईशांत खेले। साल 2018 में वह फिर अनसोल्ड रहे, लेकिन फिर लगातार 3 सीजन उन्होंने दिल्ली के लिए खेले। अब एक बार फिर उनकी पुरानी टीम में एंट्री हुई है।
ईशांत का करियर-
93 आईपीएल मैच- 72 विकेट
14 T20I मैच - 8 विकेट
105 टेस्ट मैच - 311 विकेट
80 वनडे मैच - 115 विकेट
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Parivartini Ekadashi: दुर्लभ संयोगों के साथ इस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

जमीन को लेकर था विवाद, दबंगों ने डॉक्टर को बेरहमी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Vaman Dwadashi: जीवन से सभी दुःख दूर करने के लिए करें वामन द्वादशी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त

सोमवार को इन 6 अचूक उपायों से करें भोलेनाथ को प्रसन्न, हर मनोकामनाएं होंगी पूरी