IRE vs IND : बुमराह की धमाकेदारी वापसी, पहली ही ओवर में निकाले 2 विकेट, देखें वीडियो
punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2023 - 12:07 AM (IST)

खेल डैस्क : टीम इंडिया (Team india) की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 11 महीने बाद धमाकेदार वापसी की है। डबलिन (Dublin) के मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरे बुमराह ने अपने पहले ही ओवर में आयरलैंड के 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। हालांकि पारी की शुरूआत उनके लिए अच्छी नहीं थी। उनकी पहली ही गेंद पर आयरलैंड के एंड्रयू बालबर्नी (Andrew Balbirnie) ने करारा चौका जड़ा था लेकिन अगली ही बॉल पर बुमराह ने ऐसे शानदार गेंद फेंकी कि बालबर्नी प्लेड ऑन हो गए।
बुमराह की शानदार वापसी पर क्रिकेट फैंस भी सोशल मीडिया पर खासे उत्सुक नजर आए। बुमराह यही नहीं रुके इसी ओवर की 5वीं गेंद पर सुपला शॉट मारने की कोशिश कर रहे लर्कन टकर (Lorcan Tucker) को उन्होंने विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच आऊट करवा दिया। टकर ने आती ही बुमराह की गेंदों पर प्रहार की कोशिश की थी। इसमें वह सफल नहीं हो पाए। पांचवीं गेंद वह विकेट के पीछे मारना चाहते थे लेकिन बुमराह ने धीमी गेंद फेंककर टकर को अपने जाल में फंसा लिया। बलबर्नी ने 4 तो टकर बिना रन बनाए पवेलियन लौट गए।
What a start from the #TeamIndia captain 🤩
— JioCinema (@JioCinema) August 18, 2023
Bumrah back to what he does best 💥#IREvIND #JioCinema #Sports18 pic.twitter.com/IryoviTKGo
T20I में भारत के लिए पहले ओवर में 2 विकेट
रविचंद्रन अश्विन बनाम श्रीलंका, विजाग 2016
भुवनेश्वर कुमार बनाम अफगानिस्तान, दुबई 2022
हार्दिक पंड्या बनाम वेस्टइंडीज, प्रोविडेंस 2023
जसप्रीत बुमराह बनाम आयरलैंड, मलाहाइड 2023
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत : रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रवि बिश्नोई।
आयरलैंड : पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट।