ISL: ओड़िशा एफसी ने बेंगलुरू एफसी को हराया, तालिका में शीर्ष पर पहुंचा
punjabkesari.in Friday, Oct 28, 2022 - 12:39 PM (IST)

भुवनेश्वर: ओडिशा एफसी ने गुरूवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मैच में बेंगलुरू एफसी को 1-0 से पराजित किया। यह घरेलू सरजमीं पर ओडिशा एफसी की लगातार दूसरी जीत है। इससे टीम आईएसएल तालिका में नौ अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गयी है। टीम के लिये नंदाकुमार सेकर ने 33वें मिनट में गोल किया।
प्वाइंट्स टेबल (टॉप 5 टीमें)
टीम मैच जीत ड्रा हार अंक
1 ओडिशा एफसी 4 3 0 1 9
2 हैदराबाद एफसी 3 2 1 0 7
3 एफसी गोवा 2 2 0 0 6
4 मुंबई सिटी एफसी 3 1 2 0 5
5 चेन्नईयिन एफसी 3 1 1 1 4