जो रूट ने एशेज इतिहास का बेहतरीन कैच पकड़ा, देखें वीडियो

punjabkesari.in Friday, Jul 28, 2023 - 05:49 PM (IST)

खेल डैस्क : जो रूट ने लंदन के किंग्सिटन ओवल में चल रहे 5वें टेस्ट मैच में एक सनसनीखेज कैच लेकर सभी को चौंका दिया। क्रिकेट फैंस इसे एशेज इतिहास के सबसे बेहतरीन कैचों में से एक मान रहे हैं। रूट (Joe Root) ने स्लिप में एक हाथ से मार्नस लाबुशेन का कैच पकड़ा। लाबुछेन ने 82 गेंदों पर सिर्फ 9 रन बनाए। ऑफ स्टंप के बाहर मार्क वुड की गेंद ने मार्नस के बल्ले का किनारा लिया था जिसे स्लिप में खड़े रूट ने बेहतरीन तरीके से लपक लिया। देखें वीडियो-

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News