जोस बटलर चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ सफेद गेंद सीरीज से बाहर

punjabkesari.in Friday, Jun 25, 2021 - 08:13 PM (IST)

लंदन : इंग्लैंड के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर पिंडली की चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा सफेद गेंद सीरीज से बाहर हो गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ वेल्स के कार्डिफ में बुधवार को खेले गए पहले टी-20 मैच के दौरान वह चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से वह गुरुवार को दूसरा मैच नहीं खेल पाए थे।

पहले टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड की आठ विकेट की जीत में 68 रनों की मैच विजेता पारी के अंत में मुश्किल और बेचैनी महसूस करने के बाद उन्होंने गुरुवार को काडिर्फ में एक एमआरआई स्कैन कराया था, जिसमें एक मांसपेशी फटी हुई पाई गई। चोट से उबरने के लिए वह घर वापस जाएंगे और रिहैबिलिएटेशन में रहेंगे।

इस बीच इंग्लैंड ने उनकी जगह डेविड मलान को अपनी वनडे टीम में शामिल किया है जो श्रीलंकाई टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड ने तीन मैचों की मौजूदा टी-20 सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। तीसरा और आखिरी टी-20 मुकाबला शनिवार को साउथम्पटन में खेला जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News