केविन पीटरसन ने हिंदी में किया ट्वीट, लिखा- जश्न मनाएं लेकिन असली टीम तो...

punjabkesari.in Wednesday, Jan 20, 2021 - 01:36 PM (IST)

नई दिल्ली : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने हिंदी में ट्वीट करके भारत को आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में शानदार जीत का भरपूर जश्न मनाने के लिए कहा लेकिन साथ ही आगाह भी किया कि उसका मुकाबला करने के लिए असली टीम तो अब पहुंच रही है। पीटरसन ने मंगलवार को ब्रिसबेन टेस्ट में भारत की 3 विकेट से जीत के बाद यह ट्वीट किया। 

उन्होंने लिखा- इंडिया (भारत)- यह (इस) ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाएं क्योंकि यह सभी बाधाओं के खिलाफ हासिल हुई है। पीटरसन ने इंग्लैंड की टीम के आगामी दौरे के संदर्भ में लिखा- लेकिन असली टीम तो कुछ हफ्तों बाद आ रही है जिसे आपको हराना होगा अपने घर में।

इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला में विराट कोहली कमान संभालेंगे। वह अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम 3 टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाये थे। 4 मैचों की श्रृंखला चेन्नई और अहमदाबाद में 5 फरवरी से खेली जाएगी। पीटरसन ने आगे लिखा- सतर्क रहें। दो सप्ताह में बहुत अधिक जश्न मनाने से सावधान रहें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News