केएल राहुल ने तोड़ा गेल-वार्नर का बड़ा रिकॉर्ड, लगातार चार IPL सीजन में बनाए इतने रन

punjabkesari.in Thursday, May 26, 2022 - 11:30 AM (IST)

कोलकाता : लखनऊ सुपर जायंट्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मैच में हार का सामना करना पड़ा और टीम का आईपीएल के मौजूदा सत्र में सफर समाप्त हो गया। हालांकि लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। केएल राहुल आईपीएल के इतिहास में चार सत्रों में 600 से अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। केएल राहुल ने क्रिस गेल और डेविड वार्नर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 

केएल राहुल ने फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी के खिलाफ 58 गेंदों में 79 रन की पारी के दौरान इस अनोखे बल्लेबाजी रिकार्ड को अपने नाम किया। दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने आईपीएल 2022 सीजन के 15 मैचों में 661 रन बनाए हैं। इस साल के संस्करण से पहले शीर्ष क्रम के बल्लेबाज ने 2021 संस्करण के 13 मैचों में 626 रन, 2020 सीजन में 14 मैचों में 670 रन और कैश-रिच लीग के 2018 संस्करण में 659 रन बनाए थे। 

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज क्रिस गेल और ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने तीन अलग-अलग सत्रों में आईपीएल में 600 से अधिक रन बनाए हैं और अब इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। गेल ने लगातार तीन वर्षों (2011, 2012, 2013) में 600 रन का आंकड़ा पार किया, जबकि वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइजी का हिस्सा थे। दूसरी ओर, डेविड वार्नर ने भी सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान के रूप में 2016 से 2019 तक लगातार तीन सीजन में 600 प्लस रन बना चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News