स्मिथ को पछाड़कर कोहली बने टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन

punjabkesari.in Sunday, Aug 05, 2018 - 07:33 PM (IST)

नई दिल्लीः इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक जडऩे वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली टेस्ट बल्लेबाजों की आज जारी नवीनतम आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए। कोहली आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पायदान पर जगह बनाने वाले कुल सातवें भारतीय बल्लेबाज हैं। वह सचिन तेंदुलकर (जून 2011) के बाद पहले भारतीय बल्लेबाज हैं जो यह उपलब्धि हासिल करने में सफल रहे।
 


स्मिथ को पछाड़कर बने नंबर वन
भारत की 31 रन की हार के दौरान कोहली ने 149 और 51 रन की पारियां खेली जिससे उन्हें 31 अंक मिले और वह 32 महीने तक शीर्ष बल्लेबाज के रूप में स्टीव स्मिथ के राज को खत्म करने में सफल रहे। कोहली 67 टेस्ट के अपने करियर में पहली बार बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे हैं। दिसंबर 2015 से शीर्ष स्थान पर काबिज स्मिथ पर अब कोहली ने पांच अंक की बढ़त बना ली है लेकिन दुनिया के शीर्ष रैंकिंग वाले बल्लेबाज के रूप में श्रृंखला का अंत करने के लिए उन्हें बाकी मैचों में अपनी फाॅर्म बरकरार रखनी होगी।

PunjabKesari

इन भारतीय खिलाड़ी ने भी नंबर एक की रैंकिंग हासिल की
तेंदुलकर जनवरी 2011 में दक्षिण अफ्रीका के जैक कालिस के साथ दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बने थे लेकिन जून 2011 में जमैका टेस्ट के बाद वह दूसरे स्थान पर खिसक गए क्योंकि उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट की श्रृंखला में हिस्सा नहीं लिया था। कोहली और तेंदुलकर के अलावा राहुल द्रविड़, गौतम गंभीर, सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग और दिलीप वेंगसरकर अन्य भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने करियर के दौरान नंबर एक रैंकिंग हासिल की। कोहली 934 अंक के साथ भारत के शीर्ष रैंकिंग बल्लेबाज हैं। वह अंकों की सर्वकालिक सूची में कुल 14वें स्थान पर हैं।

PunjabKesari

एक और खास मुकाम हासिल कर सकते हैं कोहली
कोहली ने एजबेस्टन टेस्ट की शुरुआत 903 अंक के साथ की थी और वह गावस्कर से 13 अंक पीछे थे लेकिन उन्होंने हाल आॅफ फेम में शामिल इस महान खिलाड़ी पर अब 18 अंक की बढ़त बनाई है। कोहली अगर लाॅर्ड्स में दूसरे टेस्ट में भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो सर्वाधिक अंक के मामले में मैथ्यू हेडन, कैलिस और एबी डिविलियर्स को पछाड़कर शीर्ष 10 में शामिल हो सकते हैं। इन तीनों के सर्वाधिक अंक 935 हैं। इस सूची में शीर्ष दो स्थान पर आॅस्ट्रेलिया के महान डोनाल्ड ब्रैडमैन (961) और स्टीव स्मिथ (947) शामिल हैं। पहले टेस्ट के दौरान हालांकि अन्य भारतीय बल्लेबाजों को नुकसान उठाना पड़ा है। लोकेश राहुल एक स्थान के नुकसान से 19वें जबकि अजिंक्य रहाणे तीन स्थान के नुकसान से 22वें पायदान पर हैं। मुरली विजय और शिखर धवन क्रमश: दो और एक स्थान के नुकसान से संयुक्त 25वें स्थान पर हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News