पूर्व विश्व चैम्पियन ब्लादिमीर क्रामनिक नें जीता रजूवेव मेमोरियल शतरंज

punjabkesari.in Sunday, Nov 08, 2020 - 05:03 PM (IST)

मॉस्को ( निकलेश जैन ) रूस शतरंज संघ द्वारा आयोजित रजूवेव मेमोरियल ऑनलाइन शतरंज चैंपियनशिप का खिताब पूर्व विश्व चैम्पियन रूस के ग्रांड मास्टर व्लादिमीर नें जीत लिया प्ले ऑफ फ़ाइनल मे उन्होने ग्रांड मास्टर एवगेनी टोमशेवेस्की  को 1.5-0.5 पराजित करते है पहला स्थान हासिल किया ।

PunjabKesari

6 नवंबर को आठ खिलाड़ियों के बीच इसे 5+3 ब्लिट्ज़ फॉर्मेट मे खेला गया । 7 राउंड के बाद प्रतियोगिता मे एवगेनी टोमशेवेस्की और ब्लादिमीर क्रामनिक क्रमशः 6 और 5 अंक बनाकर पहले और दूसरे स्थान पर रहे जबकि रूस के इयान नेपोंनियची 5 अंक बनाकर टाईब्रेक मे तीसरे स्थान पर रहे जबकि इज़राइल के बोरिस गेलफंड 3.5 अंक बनाकर चौंथे ,रूस के मिखाइल कोबालिया 3 अंक बनाकर पांचवे ,रूस के अलेक्ज़ेंडर मोत्येलेव छठे ,फ्रांस के जोएल लुटियर 2 अंक बनाकर सातवे और रूस के ब्लादिमीर पोटकिन आठवे स्थान पर रहे ।

इसके बाद पहले दो स्थान पर रहे एवगेनी और क्रामनिक के बीच प्ले ऑफ मे विजेता बनने का फाइनल मुक़ाबला हुआ जिसमें दो मुकाबलों मे क्रामनिक नें एक जीत और एक ड्रॉ से जीत हासिल की ।

PunjabKesari

यूरी सर्गेइविच रज़ुएव रूस के एक महान लेखक, खिलाड़ी और कोच थे जिनका 2012 में 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया था । इस टूर्नामेंट मे खेलने वाले सभी खिलाड़ी कभी का कभी उनके छात्र रहे थे ।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News