ब्रिटेन के पहले दौरे पर गए कुलदीप यादव को घर जैसा हो रहा है महसूस

punjabkesari.in Thursday, Jun 28, 2018 - 02:52 PM (IST)

मालाहाइड(आयरलैंड): पहली बार ब्रिटेन के दौरे पर गए कुलदीप यादव को लगता है कि आयरलैंड के खिलाफ यहां पहले टी 20 मैच में चार विकेट झटकने के साथ वह दशाओं के अनुकूल ढल गए हैं। यादव ने साथ ही कहा कि कल आयरलैंड पर भारत की 76 रन की आसान जीत का कारण विपक्षी टीम का सही तरीके से स्पिन ना खेल पाना था।  

गेंदबाजी में दिखाईं विविधताएं 
उन्होंने कहा, ‘‘ हमने अच्छा स्कोर खड़ा किया था , इसलिए हमारे लिए खुलकर गेंदबाजी करना आसान था। एक स्पिनर हमेशा लक्ष्य के अनुसार गेंदबाजी करने की कोशिश करता है। एक अकेले इंसान के नजरिये से , यह काफी अच्छा था क्योंकि मैं जिस तरह से गेंदबाजी करना चाहता था, उस तरह से गेंदबाजी कर रहा था और मैंने गेंदबाजी में खूब विविधताएं भी दिखाईं। ’’ यादव ने कहा , ‘‘ यहां दशाएं सामान्य लग रही हैं। मैंने (दूसरे विदेशी दौरों से) ज्यादा अंतर नहीं देखा। संभवत : विकेट थोड़े धीमे हैं और गेंद मुड़ रही है। मुझे (अभ्यास एवं खेल में) सामान्य महसूस हुआ और ऐसा नहीं लगा कि कुछ नया है। ’’      

उन्होंने कहा, ‘‘ मौसम थोड़ा ठंडा है और दशाएं भारत से अलग हैं। लेकिन मेरे लिए इसके अनुकूल ढलना आसान था और यह मेरे लिए एक सामान्य चीज है। एक मैच के बाद आप नहीं कह सकते कि पूरे टूर में विकेट कैसे होंगे। यहां थोड़ी टर्न मिली और गेंद मुड़ रही थी लेकिन अभी इस टूर में और भी मैच खेलने हैं , शायद इंग्लैंड में विकेट अलग हों। ’’     
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News