IPL खेलने वाले खिलाडिय़ों को प्रति मैच मिलने लगेंगे 6 करोड़: ललित मोदी

punjabkesari.in Thursday, Apr 19, 2018 - 08:42 PM (IST)

लंदनः इंडियन प्रीमियर लीग के संस्थापक ललित मोदी का मानना है कि एक समय ऐसा आएगा कि खिलाडिय़ों को प्रति मैच दस लाख डालर यानी 6 करोड़ 59 लाख तक मिलेंगे लेकिन देशों के बीच पारंपरिक क्रिकेट खत्म हो जाएगा। मोदी ने ब्रिटेन के डेली टेलीग्राफ में प्रकाशित इंटरव्यू में कहा,‘‘ आईपीएल लंबे समय तक चलेगा।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘ यह दुनिया की सबसे प्रभावी खेल लीग होगी। आईपीएल टीमों के पीछे धनकुबेर व्यवसायी हैं और भारत में क्रिकेट को लेकर जुनून इसे प्रायोजकों और प्रसारकों के लिए लुभावनी लीग बनाता है।’’ फिलहाल इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को राजस्थान रायल्स एक सत्र के लिए 19 .5 लाख डालर दे रहा है । 

मोदी का मानना है कि यदि एक करोड़ 20 लाख डालर की कैप हटा दी जाए तो आईपीएल के शीर्ष खिलाडिय़ों को इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबालरों या एनएफएल स्टार्स की तरह पैसा मिल सकता है । मोदी ने कहा,‘‘ खिलाडिय़ों को प्रति मैच दस से बीस लाख डालर भी मिलने लगेंगे। ऐसा जरूर होगा । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के कोई मायने नहीं रह जायेंगे । ’’     
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News