भारतीय अंडर19 टीम की प्रतिभा के कायल हुए मखाया एनटिनी, कही यह बात

punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2020 - 02:27 PM (IST)

केपटाउन: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मखाया एनटिनी भारतीय अंडर-19 टीम की प्रतिभा और मानसिकता के कायल हो गए हैं जिनका मानना है कि ये युवा सीनियर टीम के खिलाड़ियों के समकक्ष हैं। एनटिनी ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में शुक्रवार से शुरु होने वाले अंडर19 विश्व कप में वह आईपीएल में शामिल होने वाले नये खिलाड़ियों यशस्वी जायसवाल, रवि बिश्नोई और आकाश त्यागी के खेल को देखने का इंतजार कर रहे हैं। 

PunjabKesari
एनटिनी ने आईसीसी की आधिकारीक वेबसाइट से कहा, ‘मैंने भारतीय टीम (अंडर-19) के प्रशिक्षण को देखा हैं। ये युवा खिलाड़ी जिस तरह से खेलते हैं, वह दूसरे देशों के खिलाड़ियों की तुलना में काफी बेहतर है। वह पहले ही टूर्नामेंट की मानसिकता में ढल गए हैं।' दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट में 390 और एकदिवसीय में 266 विकेट लेने वाला यह खिलाड़ी भारतीय टीम की कार्यशैली से प्रभावित है जिसका मार्गदर्शन राहुल द्रविड़ ने किया है। उन्होंने कहा, ‘इन युवा खिलाड़ियों को एक साथ अभ्यास करते देखना शानदार है। उनका खेल इतना शानदार है कि मुझे ऐसा लगा जैसे मैं सीनियर टीम को देख रहा हूं।' 

बाएं हाथ के बल्लेबाज जयसवाल और तेज गेंदबाज त्यागी का खेल इतना शानदार है कि वे भारत की सीनियर टीम से खेल सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि पूरी टीम पहले से ही भारतीय क्रिकेट प्रक्रिया का हिस्सा है। टीम के खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, रवि बिश्नोई, कार्तिक त्यागी और आकाश सिंह आईपीएल में खेलने वाले है। वे आगे जाकर पहले से ही भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार रहेंगे।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News