स्मृति मंधाना ने महिलाओं को कम वेतन मिलने पर दिया बड़ा बयान

punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2020 - 07:50 PM (IST)

मुंबई : भारत की स्टार महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) अपने पुरुष समकक्षों की तुलना में कम वेतन से परेशान नहीं हैं क्योंकि वह समझती हैं कि इस खेल में राजस्व पुरुष क्रिकेट के जरिए आता है। आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर मंधाना ने बुधवार को यहां एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान समान वेतन के विवादास्पद मुद्दे पर बात की। 

बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध में महिला क्रिकेटर को कितना वेतन मिलता है 

PunjabKesari, smriti mandhana photo, smriti mandhana image, smriti mandhana pic

बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध के शीर्ष वर्ग में शामिल पुरुष क्रिकेटरों को वार्षिक वेतन के तौर पर सात करोड़ रुपये मिलते हैं जबकि शीर्ष वर्ग की महिला क्रिकेटरों को वार्षिक अधिकतम 50 लाख रुपये का भुगतान किया जाता है। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि टीम की कोई साथी इस अंतर के बारे में सोचती है क्योंकि फिलहाल हमारा ध्यान सिर्फ भारत के लिए मैच जीतने, दर्शकों को मैदान पर लाने, राजस्व जुटाने पर है। हमारा लक्ष्य यही है और अगर ऐसा होता है तो सभी अन्य चीजें ठीक हो जाएंगी।' 

स्मृति मंधाना टी20 विश्व कप के लिए रणनीति 

PunjabKesari, smriti mandhana photo, smriti mandhana image, smriti mandhana pic

मंधाना ने कहा, ‘और इसके लिए हमें प्रदर्शन करना होगा। हमारी तरफ से यह कहना अनुचित होगा कि हमें समान वेतन की जरूरत है, यह सही नहीं है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि मैं इस अंतर पर प्रतिक्रिया देना चाहती हूं।' भारत विश्व टी20 से पहले ऑस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय श्रृंखला खेलेगा और मंधाना का मानना है कि इस टूर्नामेंट में खेलने से रणनीति बनाने और टीम संयोजन में मदद मिलेगी। टी20 विश्व कप (ICC Women's T20 World Cup) अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में शुरू होगा लेकिन इससे पहले भारत इसी देश में मेजबान टीम और इंग्लैंड के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला खेलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News