''मेरा पसंदीदा खिलाड़ी है स्कॉट बोलैंड'', जीत के बाद कप्तान कमिंस ने दिया बयान

punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2023 - 07:27 PM (IST)

लंदन: आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भारत पर टीम की 209 से से जीत में निर्णायक भूमिका निभाने वाले स्कॉट बोलैंड की तारीफ करते हुए कहा कि वह उनके पसंदीदा खिलाड़ी रहेंगे। बोलैंड ने पूरे मैच में भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया और भारत की दूसरी पारी में शुभमन गिल, विराट कोहली तथा रविंद्र जडेजा के विकेट लिए। 

कमिंस ने कहा, ‘‘जब जरूरत थी, तब हमने अच्छा खेल दिखाया । भारत ने वापसी की कोशिश की लेकिन मैच में अधिकांश समय हमारा दबदबा रहा । बोलैंड मेरा पसंदीदा खिलाड़ी है और रहेगा ।'' 
उन्होंने कहा,‘‘ब्रेक से आने के बाद हर किसी ने जरूरत के समय खुद को ढाल लिया । सभी ने अच्छा खेला और एशेज पर फोकस करने से पहले कुछ दिन इस जीत का खुमार रहेगा ।'' उन्होंने पहली पारी में शतक जड़ने वाले ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ की भी तारीफ की जिन्होंने चौथे विकेट के लिये 285 रन की साझेदारी की थी। 

कमिंस ने कहा, ‘‘टॉस हारने का भी हमें अफसोस नहीं हुआ हालांकि हम भी गेंदबाजी चुनते । जिस तरह से ट्रेविस और स्मिथ ने साझेदारी की , हम दबाव बनाने में कामयाब रहे ।'' 

वहीं बोलैंड ने कहा, ‘‘हमारे गेंदबाजों के लिये यह अच्छा है कि हम 20 विकेट लेने में कामयाब रहे । हमने पिच से मिल रही उछाल का फायदा उठाया । कोहली को आउट करना अच्छा रहा । हमारे फील्डरों ने अच्छे कैच लपके ।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News