न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के टेस्ट में 300 विकेट पूरे, बनाया ये रिकॉर्ड
punjabkesari.in Monday, Jan 10, 2022 - 12:28 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेला जा रहा है। दूसरे दिन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बोल्ट टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले तीसरे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बन गए हैं।
बोल्ट ने इनिंग में पांच विकेट लेते हुए ये टेस्ट में 300 विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया और इसके लिए 142 इनिंग्स खेली। वहीं दूसरे नम्बर पर मिशेल जॉनसन हैं जिन्होंने इस काम के लिए 132 इनिंग्स लिए जबकि पहले स्थान पर वसीम अकरम हैं जिन्होंने टेस्ट में 300 विकेट हासिल करने के लिए मात्र 121 इनिंग्स की ली। चौथे और पांचवें स्थान पर चमिंडा वास और जहीर खान हैं जिन्होंने क्रमश 155 और 160 इनिंग्स में ये मुकाम हासिल किया था।
300 टेस्ट विकेट तक पहुंचने वाले 5वें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बने ट्रेंट बोल्ट
121: वसीम अकरम
132: मिशेल जॉनसन
142: ट्रेंट बोल्ट*
155: चमिंडा वासी
160: जहीर खान
मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने कप्तान टॉम लैथम के दोहरे शतक (252 रन) और डेवोन कोनवे की शतकीय (109) पारी की बदौलत पहली इनिंग में 521 रन का मजूत स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम दूसरे दिन 126 पर ढेर हो गई और 395 रन से पीछे है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

निक्की हेली का दावा- US और दुनिया के लिए बड़ा खतरा है चीन, युद्ध की तैयारी कर रहा बीजिंग

Breaking : रेल यात्री जरा ध्यान दें! 5 दिनों के लिए बंद रहेंगी ट्रेनें, कई Divert

Nalanda News: बारिश के कारण 2 मंजिला मकान का छज्जा गिरा, मलबे में दबकर 2 महिलाओं की मौत

SpiceJet छह महीनों तक क्रेडिट सुइस को 10 लाख डॉलर प्रति माह किस्त देः न्यायालय