न्यूजीलैंड के Jacob Duffy ने बनाया सबसे बड़ा कीवी रिकॉर्ड, नाथन एस्टल को छोड़ा पीछे
punjabkesari.in Friday, Dec 18, 2020 - 05:18 PM (IST)

नई दिल्ली : न्यूजीलैंड की ओर से डैब्यू कर रहे 26 साल के प्लेयर जैकब डफी ने पहले ही मैच में रिकॉर्ड बना दिया है। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 में जैकब ने 33 रन देकर चार विकेट लिए। इसके साथ ही वह न्यूजीलैंड की ओर से डैब्यू में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। जैकब को सबसे पहले चर्चा 2017 में खेली गई प्लंकेट शील्ड के दौरान मिली थी। ओटोगो की ओर से खेलते हुए जैकब ने आठ मैचों में 29 विकेट हासिल किए थे। देखें उनके रिकॉर्ड-
T20i डैब्यू में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी द्वारा सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन
4/33 - जैकब डफी बनाम पाकिस्तान, 2020
3/20 - नाथन एस्टल बनाम साऊथ अफ्रीका, 2005
3/20 - जीतन पटेल बनाम साऊथ अफ्रीका, 2005
3/30 - सैथ रेंस बनाम विंडीज, 2017
3/31 - माइकल बेट्स बनाम जिमबाब्वे, 2012
जैकब डफी का ओवरऑल क्रिकेट करियर
फर्स्ट क्लास : 67 मैच, 194 विकेट
लिस्ट ए : 54 मैच, 96 विकेट
ट्वंटी-20 : 67 मैच, 79 विकेट
बता दें कि पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 153 रन बनाए थे। उनकी शुरुआत खराब रही। शफीक 0, हैदर अली 3 तो हफीज शून्य पर ही आऊट हो गए। इस दौरान कप्तान शादाब खान ने 42 तो फहीम अशरफ ने 31 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में खेलने उतरी न्यूजीलैंड ने टिम सैफर्ट के 57, मार्क चैपमैन के 34 तो ग्लेन फिलिप्स के 23 रनों की बदौलत लक्ष्य हासिल कर लिया।