ईरान को वर्ल्ड कप में नाइकी ने नहीं दिए जूते

punjabkesari.in Wednesday, Jun 13, 2018 - 07:55 PM (IST)

मॉस्को: स्पोर्ट्स वीयर बनाने वाली दुनिया की दिग्गज कंपनी तथा आधिकारिक प्रायोजक नाइकी ने ईरान पर लगे अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण गुरूवार से शुरू होने जा रहे फीफा विश्वकप के लिये उसकी राष्ट्रीय फुटबॉल टीम को जूते ही उपलब्ध नहीं कराये हैं। ईरान की फुटबॉल टीम के मुख्य को कार्लाेस क्वीरोका ने कंपनी से इस हरकत के लिये माफी मांगने के लिये कहा है। हालांकि नाइकी ने अपने आधिकारिक बयान में साफ किया है कि ईरान पर प्रतिबंधों के चलते उसने ऐसा किया है। अमेरिकी कंपनी नाइकी ने कहा अमेरिका ने ईरान पर प्रतिबंध लगा रखे हैं और वह एक अमेरिकी कंपनी है ऐसे में वह ईरान की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम को फिलहाल जूतों आपूर्ति नहीं कर सकती है।

क्वीरोका की टीम गुरूवार से रूस की मेजबानी में होने जा रहे विश्वकप के ग्रुप बी में शामिल है और शुक्रवार को मोरक्को के खिलाफ अपना ओपनिंग मैच खेलेगी। कोच ने कहा कि कंपनी का यह बयान गैर जरूरी है और ऐसे में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल  महासंघ(फीफा) को उसकी मदद के लिए आगे आना चाहिए। कोच ने कहा पूरी दुनिया अमेरिकी प्रतिबंधों के बारे में जानती है। लेकिन नाइकी का यह आखिरी बयान बहुत ही गैर वाजिब है। इस कंपनी को हमसे माफी मांगने के लिए आगे आना चाहिए। क्योंकि 23 खिलाड़ीयों के खिलाफ उसकी यह हरकत बहुत गलत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News