किसी ने नहीं कहा कि मुझे इस सीरीज के लिए आराम की जरूरत है : कोहली

punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2019 - 10:26 PM (IST)

मुंबई : विराट कोहली ने सोमवार को कहा कि भारतीय टीम के पूर्व फिजियो या ट्रेनर में से किसी ने उनसे नहीं कहा कि आगामी वेस्टइंडीज दौरे पर उन्हें आराम के लिये सीमित ओवरों के प्रारूप नहीं खेलने चाहिए। ऐसी खबरें थी कि जसप्रीत बुमराह और कोहली को आराम दिया जाएगा लेकिन कोहली ने कहा कि किसी ने उनसे नहीं कहा कि उनका कार्यभार निर्धारित सीमा से अधिक है। 

उन्होंने वेस्टइंडीज रवानगी से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘हमारा आराम का समय रिकार्ड पर रहता है। बोर्ड को दिए गए ईमेल पर सब रहता है। मुझे नहीं पता कि क्या रिपोर्ट बनाई है। जब तक फिजियो या ट्रेनर मुझसे नहीं कहते, मुझे नहीं पता। मुझे नहीं पता कि चयनकर्ताओं को क्या ईमेल भेजा गया क्योंकि मुझसे आराम के लिए नहीं कहा गया।' 

विश्व कप सेमीफाइनल में बाहर होने के बाद कोहली ने स्वीकार किया कि एक या दो प्रदर्शन के आधार पर मध्यक्रम की अनुचित आलोचना हुई है। उन्होंने कहा, ‘यह हालात पर आधारित है। कभी आप कहते हैं कि आपके पास दुनिया का सर्वश्रेष्ठ शीर्षक्रम है जिससे मध्यक्रम को ज्यादा मौके नहीं मिलते। इसके बाद उस आधार पर हम उनको तोलते हैं। मुझे समझ नहीं आता कि इसमें कैसे संतुलन बिठाया जाए।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News