नॉर्वे ब्लिट्ज शतरंज – गुकेश नें मैगनस कार्लसन को हराया

punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2023 - 08:57 PM (IST)

स्टावेंगर , नॉर्वे ( निकलेश जैन ) नॉर्वे क्लासिकल शतरंज शुरू होने के ठीक पहले वरीयता को निर्धारण करने के लिए हर साल की तरह परंपरा के तौर पर इस बार भी ब्लिट्ज टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । पहली  बार नॉर्वे शतरज खेल रहे भारत के डी गुकेश नें भी इसमें भाग लिया और अपने 17वे जन्मदिन पर वैसे तो वह खास कमाल नहीं कर सके पर उन्हे एक खास तोहफा मिला जब गुकेश नें पहली बार ऑन द बोर्ड मुक़ाबले में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और पूर्व विश्व चैम्पियन मैगनस कार्लसन को पराजित करते हुए अपने खेल जीवन में एक और उपलब्धि जरूर हासिल कर ली । टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में गुकेश काले मोहरो से कार्लसन का सामना कर रहे थे और 97 चाल तक चले मैराथन मुक़ाबले में प्यादो और घोड़े के एंडगेम में उन्होने कार्लसन को पराजित किया । इस हार के बाद कार्लसन नें भी मुस्कराते हुए गुकेश को बधाई दी । पहले राउंड में गुकेश का सामना काले मोहोरो से अब फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा से होगा ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Recommended News

Related News