NZ vs AUS 2nd Test : ऑस्ट्रेलिया को 256 रन पर सिमेटकर न्यूजीलैंड ने की मजबूत शुरूआत
punjabkesari.in Saturday, Mar 09, 2024 - 01:06 PM (IST)
खेल डैस्क : क्राइस्टचर्च के मैदान पर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलियाई टीमों के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। न्यूजीलैंड पहली पारी में 162 रन ही बना पाई थी। जिसके बाद मैट हैनरी ने सात विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को भी 256 तक रोक दिया। अब मैच के दूसरे दिन स्टंप तक न्यूजीलैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 134 रन बना लिए हैं। न्यूजीलैंड के लिए टॉम लैथम और केन विलियमसन अर्धशतकीय पारियां खेलने में सफल रहे। उनके पास अभी 40 रन की लीड है।
Kane Williamson walks out to a warm reception from the Hagley Oval crowd in his 100th Test 🏏 Follow play LIVE in NZ with @TVNZ+, DUKE and @SENZ_Radio. #NZvAUS #TimKane100 pic.twitter.com/3ZT6LY4GGn
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 7, 2024
न्यूजीलैंड दूसरी पारी
पहली पारी में पिछड़ने के बाद न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में मजबूत शुरूआत की। हालांकि न्यूजीलैंड ने जल्द ही विल यंग का विकेट गंवा दिया लेकिन टॉम लैथम और केन विलियमसन ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर स्कोर 100 पार करवा दिया। टॉम लैथम ने जहां 154 गेंदों पर सात चौकों की मदद से नाबाद 65 रन बनाए तो वहीं, विलियमसन ने 107 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 51 रन बनाए। क्रीज पर अभी रचिन रवींद्र 11 रन बनाकर मौजूद हैं।
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी : 124-4 (36 ओवर)
ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत भी सधी हुई रही। ओपनर स्टीव स्मिथ 11 तो उसमान ख्वाजा 16 रन बनाकर आऊट हो गए। मार्नेस लाबुछेन ने एक छोर संभाला लेकिन कैमरून ग्रीन 25 तो ट्रेविस हेड 21 रन बनाकर आऊट हो गए। नाथन लियोन ने 20, मिशेल मार्च ने 0, एलेक्स कैरी ने 14, स्टार्क ने 54 गेंदों पर 28 तो कप्तान पैट कमिंस ने 23 रन बनाकर स्कोर 256 तक पहुंचाया।
न्यूजीलैंड की ओर से मैट हैनरी ने 23 ओवरों में 67 रन देकर 7 विकेट हासिल कीं।
न्यूजीलैंड पहली पारी : 162-10 (45.2 ओवर)
न्यूजीलैंड को टॉम लैथम और विल यंग ने सधी हुई शुरूआत दी थी। लैथम ने 69 गेंदों पर जहां 38 रन बनाए तो विल यंग 14 रन बनाकर आऊट हो गए। केन विलियमसन 17, रचिन रवींद्र 4 तो डेरिल मिशेल 4 रन बनाकर आऊट हो गए। टॉम ब्लंडल 22 रन बनाए लेकिन ग्लेन फिलिप्स 2 तो कुग्गेलिन 0 पर ही आऊट हो गए। इसके बाद मैट हैनरी ने 28 गेंदों पर 29 तो कप्तान टिम साऊदी ने 20 गेंदों पर 26 रन बनाकर स्कोर 162 तक पहुंचाया।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजी करते हुए माइकल स्टार्क ने 12 ओवरों में 59 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके बाद जोश हेजलवुड ने 31 रन देकर 5 विकेट लीं। पैट कमिंस और कैमरून ग्रीन भी 1-1 विकेट निकालने में सफल रहे।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
न्यूजीलैंड : टॉम लैथम, विल यंग, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, स्कॉट कुगलेइजन, मैट हेनरी, टिम साउदी (कप्तान), बेन सियर्स।
ऑस्ट्रेलिया : स्टीवन स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।