आज ही के दिन सचिन ने ठोका था ODI में पहला दोहरा शतक, जड़े थे खूब चाैके-छक्के

punjabkesari.in Friday, Feb 24, 2023 - 12:44 PM (IST)

नई दिल्ली। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 13 साल पहले आज ही के दिन ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नॉटआउट 200 रन बनाकर वनडे में दोहरा शतक बनाने वाले इतिहास के पहले पुरुष क्रिकेटर बने थे। तेंदुलकर ने 50वें ओवर की तीसरी गेंद पर पॉइंट की ओर गेंद को भेजते हुए सिंगल रन लेकर तब 200 रन पूरे किए थे। सचिन जब मैदान पर उतरते थे तो गेंदबाजों के लिए शुरूआती 10 ओवर निकालना बेहद मुश्किल दिखता था, क्योंकि सचिन पावरप्ले का फायदा उठाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते थे। सचिन ने अपने करियर के दाैरान कई ऐसी विस्फोटक पारियां खेली हैं, जिन्हें भूल पाना मुश्किल है। उन्हीं में से एक है उनका वनडे में निकला ये दोहरा शतक...

जड़े थे खूब चाैके-छक्के

2010 में साउथ अफ्रीका की टीम भारतीय दाैरे पर थी। 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच ग्वालियर में खेला गया था, जिसमें सचिन ने 147 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 200 रन ठोक दिए थे, जिसमें 25 चाैके व 3 छक्के शामिल रहे थे। सचिन के इस दोहरे शतक की मदद से भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 3 विकेट खोकर 401 रन बना दिए। जवाब में साउथ की टीम 42.5 ओवर में महज 248 रनों पर ढेर हो गई थी। सचिन के अलावा इस मैच में दिनेश कार्तिक ने भी 79 रनों की पारी खेली थी, जबकि धोनी ने 35 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए थे।


बता दें कि मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले सचिन अपनी साहसी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। उनको कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन सा गेंदबाज सामने है। सचिन हमेशा मैच की स्थिति के हिसाब से बल्लेबाजी करना पसंद करते थे। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 463 वनडे मैचों में 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए हैं, जिसमें 96 अर्धशतक और 49 शतक दर्ज हैं। उन्होंने 200 टेस्ट में 53.79 की औसत से 15921 रन भी बनाए हैं, जिसमें 51 शतक शामिल हैं। उन्होंने एक टी20आई मैच भी खेला है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News