पाक तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन ने T20I में चटकाई हैट्रिक, ऐसा करने वाले सबसे युवा गेंदबाज बने

punjabkesari.in Sunday, Oct 06, 2019 - 11:50 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: मैन ऑफ द मैच दानुष्का गुणातिल्का  के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका ने पाकिस्तान को पहले टी-20 मैच में 64 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के बाद श्रीलंका ने तीन मैचों की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऐसे में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन ने हैट्रिक लेकर कम उम्र में इतिहास रच दिया है।

दरअसल, अपना दूसरा ही मैच खेल रहे हैदराबाद में जन्में हसनैन टी-20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले दूसरे पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए, उनसे पहले फहीम अशरफ यह कारनामा कर चुके हैं। दिलचस्प बात यह है कि 2017 में फहीम ने भी श्रीलंका के खिलाफ ही अपनी हैट्रिक पूरी की थी। हालांकि अकीब जावेद 1991 में 19 साल 81 दिन की उम्र में भारत के खिलाफ हैट्रिक ले चुके हैं, लेकिन वह वन-डे इंटरनेशनल मैच था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News