PAK vs ENG : डेब्यू टेस्ट में चमके अबरार अहमद, एक इनिंग में पांच विकेट लेकर बनाया यह रिकॉर्ड

punjabkesari.in Friday, Dec 09, 2022 - 02:42 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम मुल्तान में पाकिस्तान से भिड़ रही है और वे निश्चित रूप से श्रृंखला पर कब्जा करने की कोशिश करेंगे। मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम और कप्तान बेन स्टोक्स के नेतृत्व में यह इंग्लैंड का पहला विदेशी दौरा है और उन्होंने काफी शालीनता से प्रदर्शन किया है। पिछले हफ्ते रावलपिंडी में उनकी प्रसिद्ध जीत के सौजन्य से इंग्लैंड श्रृंखला में 1-0 से आगे है। दूसरी ओर हारिस रऊफ की चोट से त्रस्त पाकिस्तान मैदान में उतर चुका है और वह खुद को और सीरीज को जिंदा रखने की जद्दोजहद कर रहा है। इस दौरान डेब्यू कर रहे अबरार अहमद ने पांच विकेट लेकर बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। 

बेन स्टोक्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना। पहले मैच में वे बल्ले से बेहद हावी थे, लेकिन मुल्तान में आकर उनके लिए चीजें काफी बदल गईं। इंग्लैंड हर तरह की परेशानी में है और उनका दृष्टिकोण यहां काम नहीं कर रहा है। पाकिस्तान टीम के लिए पदार्पण कर रहे अबरार अहमद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए। पाकिस्तान के लिए अपने पहले मैच में अबरार ने जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट और हैरी ब्रूक के बेशकीमती विकेट्स अपने नाम किए। क्रॉली, डकेट, पोप और ब्रुक के शतक के कारण पहले टेस्ट में इंग्लैंड का दबदबा था, लेकिन दूसरे मैच में अबरार ने उन्हें रोक दिया। 

अपने टेस्ट पदार्पण पर पांच विकेट लेने के साथ अबरार यह उपलब्धि हासिल करने वाले पाकिस्तान के 13वें गेंदबाज बन गए हैं। मुल्तान 16 साल के अंतराल के बाद टेस्ट मैच की मेजबानी कर रहा है और अबरार ने इसे यादगार बना दिया है। रावलपिंडी की पिच की तमाम आलोचनाओं के बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने मुल्तान टर्फ के बारे में काफी जानकारी दी। बाबर ने कहा कि वह गेंद के टर्न होने की उम्मीद कर रहे थे और ऐसा हुआ। 

पाकिस्तान के लिए डेब्यू टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज 

आरिफ बट : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न, 4 दिसंबर 1964
मोहम्मद नजीर : न्यूजीलैंड के खिलाफ नेशनल स्टेडियम, कराची,  24 अक्टूबर 1969 
शाहिद नजीर : जिम्बाब्वे के खिलाफ शेखूपुरा स्टेडियम, शेखूपुरा, 17 अक्टूबर 1996 
मोहम्मद जाहिद एमओएमडबल-डैगर : न्यूजीलैंड के खिलाफ रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी, 28 नवंबर 1996 
शाहिद अफरीदी : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नेशनल स्टेडियम, कराची, 22 अक्टूबर 1998 
मोहम्मद सामी : न्यूजीलैंड के खिलाफ ईडन पार्क, ऑकलैंड, 8 मार्च 2001 
शब्बीर अहमद : बांग्लादेश के खिलाफ नेशनल स्टेडियम, कराची, 20 अगस्त 2003 
यासिर अराफात : भारत के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर, 8 दिसंबर 2007 
वहाब रियाज : इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल, लंदन, 18 अगस्त 2010 
तनवीर अहमद : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी, 20 नवंबर 2010 
बिलाल आसिफ : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई, 7 अक्टूबर 2018 
नौमान अली : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नेशनल स्टेडियम, कराची, 26 जनवरी 2021 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News