पाकिस्तानी प्लेयर ने भरी हुंकार- हम भारत को हरा देंगे

punjabkesari.in Wednesday, Aug 02, 2023 - 09:58 PM (IST)

चेन्नई : पाकिस्तान के मुख्य कोच मोहम्मद सकलेन (Mohammad Saqlain) ने बुधवार को स्वीकार किया कि भारत भले ही तैयारियों के मामले में उनकी टीम से आगे हो लेकिन उन्होंने कहा कि उनके खिलाड़ी 9 अगस्त को चिर प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच होने वाले एशियाई चैम्पियंस ट्राफी (Asian Champions Trophy) हॉकी मैच में मेजबान को हराने का दम रखते हैं।

 

सकलेन ने कहा कि निश्चित रूप से तैयारियों के हिसाब से भारत काफी आगे है क्योंकि वह यूरोप के दौरे से लौटा है जबकि हम घर से ही आ रहे हैं। क्रिकेट में भी ऐसा ही है। उन्होंने कहा कि हम भारत के खिलाफ ज्यादा मैच खेलना चाहते हैं जो दोनों टीमों के लिए फायदेमंद होंगे। निश्चित रूप से भारत फिटनेस के मामले में आगे है। लेकिन हम भी इसी तरह की गर्मी में तैयारी करते हैं और जब हम उनसे भिड़ेंगे तो उन्हें हरा देंगे। पाकिस्तान ने इस साल कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है और इस साल के शुरु में भारत में एफआईएच विश्व कप में भी नहीं खेला था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News