प्रग्गानंधा बने युगम इंटरनेशनल ब्लिट्ज शतरंज के विजेता

punjabkesari.in Saturday, Mar 27, 2021 - 10:01 PM (IST)

चेन्नई ( निकलेश जैन ) भारत के युवा ग्रांड मास्टर आर प्रग्गानंधा युगम इंटरनेशनल ब्लिट्ज शतरंज 2021 के विजेता बन गए है । चेसबेस इंडिया द्वारा ऑनलाइन आयोजित इस टूर्नामेंट मे 3 मिनट प्रति खिलाड़ी के कुल 9 मुक़ाबले खेले गए जिसमें प्रग्गानंधा नें लगातार आठ जीत और एक ड्रॉ से कुल 8.5 अंक बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया । प्रतियोगिता मे 13 देशो के 16 ग्रांड मास्टर समेत कुल 281 खिलाड़ियों नें प्रतिभागिता की । प्रग्गानंधा  के लिए सातवें राउंड मे पेरु के टेरी रेनातों पर दर्ज की गयी जीत सबसे खास रही वही सर्वश्रेष्ठ विदेशी खिलाड़ी रहे अजरबैजान के वुगार रासुलोव से उन्होने अंतिम राउंड मे आधा अंक बांटा ,  8 अंक बनाकर टाईब्रेक के आधार पर भारत के ही प्रणव आनंद और दीप्तयान घोष दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे । 7.5 अंक बनाकर अजरबैजान के वुगार रासुलोव ,भारत के मुराली कार्तिकेयन और अरोण्यक घोष क्रमशः चौंथे से छठे स्थान पर रहे । 7 अंक बनाकर पेरु के टेरी रेनातों ,भारत के समीट शेटे,आदित्य मित्तल और अर्घ्यदीप दास  क्रमशः सातवे से दसवें स्थान पर रहे ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Related News