अफगानी खिलाड़ी के साथ प्रिटी जिंटा की वीडियो वायरल, की पश्तो भाषा में बात

punjabkesari.in Thursday, Apr 11, 2019 - 06:07 PM (IST)

जालन्धर : किंग्स इलैवन पंजाब की सह-मालकिन प्रिटी जिंटा की एक वीडियो इन दिनों वायरल है। उक्त वीडियो में प्रिटी अपनी टीम के अफगानी खिलाड़ी के साथ पश्तो भाषा में बात करते हुए नजर आती है। प्रिटी ने अपने ट्विटर अकाऊंट पर यह वीडियो डाली है जिसमें वह किंग्स इलैवन पंजाब की बस में मुजीब उर रहमान के साथ बैठी दिखाई देती है। प्रिटी ने वीडियो के साथ कैप्शन दिया है- अपनी भाषा को मुजीब के साथ दुरुस्त किया, पंजाब के आखिरी मैच के बाद। क्या आप बता सकते हैं कि हम क्या कह रहे हैं और यह कौन सी भाषा है? सोचो सोचो... और बोलो क्या कह रहे हैं हम?

Preity Zinta conversation with Mujeeb ur Rehman in Pashto going viral
प्रिटी द्वारा वीडियो डालते ही फैंस ने इसका मतलब ढूंढना शुरू कर दिया। आखिरकार फैंस ने इस भाषा का ट्रांसलैशन भी पोस्ट पर वायरल कर दिया। 
प्रीति : मनाना मनाना मुजीब (धन्यवाद मुजीब)।
मुजीब : डेरा मनाना ता ना हम (आपको भी धन्यवाद)।
प्रीति : सांगा तु? (क्या हाल है?)।

Preity Zinta conversation with Mujeeb ur Rehman in Pashto going viral

पश्तो पूर्वी ईरानी भाषा है जो अफगानिस्तान की आधिकारिक भाषाओं में से एक है। मुजीब क्यों अफगानिस्तान से हैं, ऐसे में प्रिटी जिंटा ने उनसे पश्तो का लैसन लेने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाई। 

बता दें कि किंग्स इलैवन पंजाब ने आईपीएल के 12वें सीजन में शानदार शुरुआत की है। पंजाब अभी प्वाइंट टेबल में 7 में से चार मैच जीतकर चौथे स्थान पर बना हुआ है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News