बेंगलुरु की जीत से Punjab Kings को बड़ा फायदा, पहुंच सकती है टॉप 4 में, जानें समीकरण

punjabkesari.in Sunday, May 14, 2023 - 10:09 PM (IST)

खेल डैस्क : जयपुर के मैदान पर राजस्थान रॉयल्स की शर्मनाक हार से पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को सीधा फायदा होता नजर आ रहे हैं। राजस्थान अब 13 में से 7 मुकाबले गंवा चुकी है। उनका अगला मुकाबला पंजाब के साथ होना है। अगर वह इसे जीत भी लेती है तो उन्हें लखनऊ, बेंगलुरु और पंजाब की प्वाइंट और रन रेट रन पर नजर दौड़ानी होगी। बहरहाल, आरसीबी की जीत ने पंजाब को संजीवनी दे दी है। ऐसा इसलिए क्योंकि लखनऊ अपने आगामी मुकाबले मुंबई और कोलकाता से खेलेगी तो बेंगलुरु की टीम हैदराबाद और गुजरात से।

 

Punjab Kings, Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore, cricket, IPL 2023, IPL, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, क्रिकेट, आईपीएल 2023, आईपीएल


पंजाब को इस बात का फायदा

पंजाब किंग्स की बात की जाए तो उनके आगामी मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से होने हैं। दिल्ली खराब प्रदर्शन के कारण पहले से टूर्नामैंट से बाहर हो चुकी है जबकि राजस्थान के पिछले 6 में से 5 मुकाबले गंवाने के कारण हौसले पस्त हैं। पंजाब की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों काफी मजबूत दिख रही है। ऐसे में हौसला छोड़ चुकी दिल्ली को एक बार फिर से हराना उनके लिए मुश्किल नहीं होगा। वहीं, राजस्थान के पस्त हौसलों का भी वह फायदा उठा सकते हैं। पंजाब अगर आगामी दोनों मैच जीत जाती है तो वह आसानी से टॉप-4 के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। वहीं, लखनऊ के लिए मुंबई और बेंगलुरु के लिए गुजरात से जीतना कड़ी चुनौती हो सकता है।

 

Punjab Kings, Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore, cricket, IPL 2023, IPL, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, क्रिकेट, आईपीएल 2023, आईपीएल

 

इसलिए लखनऊ को होगी मुश्किल

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) अब अपने नियमित कप्तान केएल राहुल के बगैर खेल रही है। उनका आगामी मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ है, जिनसे जीतना उनके लिए टेढ़ी खीर इसलिए साबित हो सकता है क्योंकि मुंबई इस समय शानदार फॉर्म में चल रही है। लखनऊ की गेंदबाजी अच्छी नहीं है जिसका इन फॉर्म मुंबई इंडियंस पूरा फायदा उठा सकते हैं। वहीं, कोलकाता के खिलाफ आखिरी मुकाबला भी उनके लिए आसान नहीं होता दिख रहा। बल्कि दोनों टीमों के बीच हुए अब तक 2 मुकाबलों में लखनऊ ने ही बाजी मारी है। लेकिन आखिर मुकाबले में कोलकाता भी वापसी करने की कोशिश करेगी। लखनऊ को बड़ा फायदा तभी होगा जब वह एकतरफा मुकाबले खेलेगी, इससे उनकी नेट रन रेट बढ़ेगी। लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो उन्हें बेंगलुरु, मुंबई और पंजाब की तरफ देखना होगा।

 

Punjab Kings, Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore, cricket, IPL 2023, IPL, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, क्रिकेट, आईपीएल 2023, आईपीएल

 

इसलिए बेंगलुरु को होगी मुश्किल

बेंगलुरु के आगामी 2 मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के खिलाफ हैं। हैदराबाद सीजन से बाहर हो चुकी है, ऐसे में वह जख्मी शेर की तरह वापसी कर सकती है। वैसे भी हैड टू हैड में हैदराबाद का पलड़ा भारी है। अब तक दोनों टीमों में 22 मुकाबले हुए हैं जिसमें से हैदराबाद ने 12 तो बेंगलुरु ने 9 जीते हैं। एक मुकाबला इनमें नो रिजल्ट भी रहा है। अगर बेंगलुरु जीत भी जाती है तो गुजरात से जीतना उनके लिए आसान नहीं होगा। गुजरात सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में चल रही है। दोनों में अब तक 2 मुकाबले ही हुए हैं जोकि 1-1 की बराबरी पर छूटे हैं। गुजरात के कप्तान हार्दिक किसी भी हालत में यह मुकाबला गंवाना नहीं चाहेंगे क्योंकि उनका मकसद अंक तालिका में टॉप पर बने रहना भी होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News