पंजाब के नाम दर्ज हुआ तीसरा सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, प्वाइंट टेबल में भी लुढ़का

punjabkesari.in Friday, Oct 02, 2020 - 10:39 AM (IST)

नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस के खिलाफ आबू धाबी की पिच पर हार मिलने से पंजाब की टीम प्वाइंट टेबल में भी नीचे खिसक गई है। वहीं, डैथ ओवरों में हुई पिटाई के कारण उनके नाम आईपीएल के इतिहास का तीसरा सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। पंजाब ने 16-20 ओवर में 89 रन दे दिए जोकि आईपीएल का तीसरा सबसे खराब प्रदर्शन है। देखें रिकॉर्ड-

PunjabKesari

आईपीएल में 16-20 ओवर में सर्वाधिक रन
112 बेंगलुरु बनाम गुजरात, बेंगलुरु 2016
91 बेंगलुरु बनाम कोलकाता, कोलकाता 2019
89 मुंबई इंडियंस बनाम बेंगलुरु, दुबई
89 मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब, अबू धाबी

पंजाब को महंगी पड़ी पोलार्ड हार्दिक की जोड़ी
पंजाब की टीम ने भले ही मुंबई पर बीच के ओवरों में दबाव बनाने की कोशिश की थी लेकिन आखिरी ओवरों में कैरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या ने तेजी से रन बनाकर पंजाब का सारा खेल खराब कर दिया। पोलार्ड ने 20 गेंदों में 47 तो हार्दिक ने 11 गेंदों में 30 रन बनाए। 

प्वाइंट टेबल में भी लुढ़का

मुंबई से मिली हार के कारण पंजाब का प्वाइंट टेबल में स्थान नीचे आ गया। टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत करने वाला पंजाब अब चार मैचों में दो जीत और दो हार के साथ निचले क्रम पर आ गया है। वहीं, मुंबई ने चार मैचों में दो जीत और दो हार के बाद अपने क्रम में सुधार किया है। बता दें कि प्वाइंट टेबल में अभी भी दिल्ली दो जीत और एक हार के साथ टॉप पर हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News