सवाई मानसिंह स्टेडियम के गेट पर जड़े ताले, रहाणे को स्टेडियम में नहीं मिली 'एंट्री'

punjabkesari.in Sunday, Mar 24, 2019 - 09:05 AM (IST)

जयपुर: भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान और राजस्थान रायल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे को एक शर्मनाक स्थिति में तालाबंद सवाई मान सिंह स्टेडियम के बाहर इंतजार करना पड़ा। ऐसा राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) और राज्य खेल परिषद के बीच चल रहे कथित झगड़े के कारण हुआ।

PunjabKesari
रहाणे और राजस्थान रायल्स के कुछ खिलाड़ी ट्रेनिंग के लिए स्टेडियम पहुंचे लेकिन गेट बंद थे। खेल परिषद के कर्मचारियों ने गेट पर ताला लगाया हुआ था और फ्रेंचाइजी के अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद आधे घंटे बाद गेट खुला। सवाई मान सिंह स्टेडियम राजस्थान राज्य खेल परिषद (आरएसएससी) के अधीन है और सामान्य तौर पर आरसीए ही इसके रखरखाव का भुगतान करता है। 

PunjabKesari
आरसीए के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘आरसीए और आरएसएससी के बीच तब से भुगतान को लेकर हमेशा एक मुद्दा रहा है जो ललित मोदी के समय से ही है जब वह राज्य क्रिकेट के प्रमुख थे। हालांकि आईपीएल के समय सभी भुगतान फ्रेंचाइजी द्वारा किया जाता है।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News