IND v WI : डेब्यू मैच में ये रिकॉर्ड बनाने वाले छठे खिलाड़ी बने रवि बिश्नोई

punjabkesari.in Thursday, Feb 17, 2022 - 02:36 PM (IST)

कोलकाता : वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। भारत की तरफ से युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने डेब्यू किया और शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। बिश्नोई को प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया और वह डेब्यू मैच में ये पुरस्कार पाने वाले छठे भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। 

डेब्यू मैच में भारत की तरफ से प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब पहली बार 2013 में मोहित शर्मा को जिम्बाब्वे के खिलाफ मिला था। इसी के साथ ही डेब्यू मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पृथ्वी शॉ, नवदीप सैनी, इशान किशन और हर्षल पटेल को भी मिल चुका है। 

डेब्यू मैच में प्लेयर ऑफ द खिताब जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी : 

मोहित शर्मा बनाम ज़म्बिाब्वे, 2013 (वनडे) 
पृथ्वी शॉ बनाम वेस्टइंडीज़, 2018 (टेस्ट)
नवदीप सैनी बनाम वेस्टइंडीज़, 2019 (टी20)
इशान किशन बनाम इंग्लैंड, 2021 (टी20)
हर्षल पटेल बनाम न्यूज़ीलैंड, 2021 (टी20)
रवि बिश्नोई बनाम वेस्टइंडीज़, 2022 (टी20) राज

पहले टी20 मैच की बात करें भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। हालांकि वेस्टइंडीज की शुरूआत खराब रही लेकिन टीम पूरन की अर्धशतकीय (61) पारी की बदौलत 157 रन बनाने में कामयाब रही। हालांकि ये स्कोर काफी नहीं था और भारत ने 7 गेदें रहते 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News