प्लेआॅफ से बाहर होने पर अश्विन बोले- हमारे लिए मई महीना ही भयानक रहा

punjabkesari.in Monday, May 21, 2018 - 12:42 AM (IST)

नई दिल्लीः किंग्स इलेवन पंजाब टीम का प्लेआॅफ में पहुंचने का सपना उस समय चकनाचूर हो गया जब चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें टूर्नामेंट के 56वें मुकाबले में 5 विकेट रहते हार दिखाई। पंजाब ने पहले 153 रन बनाए। उसे प्लेआॅफ में पहुंचने के लिए चेन्नई को 100 रनों के अंदर आॅलआउट करना था। बीच में उम्मीद भी जागी लेकिन सुरेश रैना दिपक चहर ने तेजी से रन बनाकर पंजाब की उम्मीदों को धूमिल कर दिया। प्लेआॅफ से बाहर होने के बाद कप्तान रविचंद्रन अश्विन टीम के बल्लेबाजों के प्रदर्शन से नाखुश दिखे। 

अश्विन ने कहा कि हमने टूर्नामेंट में पहले अच्छी शुरूआत की। कुछ मुकाबलों में केएल राहुल आैर गेल ने टीम को मैच जीताए आैर अंक तालिका में टाॅप पर पहुंचाया। उन्होंने कहा, ''हमारे पास एक सभ्य अप्रैल था पर मई महीना काफी भयानक साबित हुआ। हमारे पार अंकित राजपूत थे जिन्होंने मैच की दिशा बदली लेकिन हमने कैच छोड़कर मैच गंवाया। खैर, यह खेल का हिस्सा है।''

उन्होंने कहा, ''राहुल आैर गेल ने सबसे ज्यादा रन बनाए लेकिन हमारा मिडल आॅर्डर पूरी तरह से फेल रहा। अंकित राजपूत सचमुच में अच्छा गेंदबाज है। हमारे पास एंड्रयू टाॅस है जो पर्पल कैप के हकदार भी हैं आैर अब हम यहां हुई गलतियों को सुधारकर अगले सीजन में बढिया खेल दिखाने की कोशिश करेंगे।''

बता दें कि इस बार पंजाब टीम का काफी मजबूत थी। टीम में केएल राहुल, क्रिस गेल, डेविड मिलर, एंड्रयू टाॅस आऐर आरोन फिंच जैसे खिलाड़ी थे। लेकिन आधी लीग के बाद  हुए मैच गंवाने के कारण पंजाब प्लेआॅफ में प्रवेश करने से चूक गई। शुरूआती मैचों में अंक तालिका में टाॅप पर रहने वाली पंजाब 14 मैचों में 12 अंकों के साथ -0.502 रन रेट के आधार पर सातवें स्थान पर रही।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News