बराबरी पर आ चुका है मैच, कंगारूओं को ज्यादा रन बनाने से रोकना होगाः अश्विन

punjabkesari.in Friday, Dec 07, 2018 - 05:07 PM (IST)

एडीलेडः ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में मुश्किल में डालने के बाद भी भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लगता है कि यहां खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में मुकाबला बराबरी पर है और हर रन काफी महत्वपूर्ण होगा। भारत ने शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को शुक्रवार को दूसरे दिन सात विकेट पर 191 रन बनाने दिये। इससे पहले दिन की पहले ही गेंद पर भारतीय पारी 250 रन पर सिमट गई। मैच में अब तक तीन विकेट लेने वाले अश्विन ने दिन के खेल के बाद कहा, ‘‘ हमें लगता है कि हमने उन्हें कड़ी चुनौती दी है और दोनों छोर से उन पर दबाव डाला।’’   

हर रन काफी अहम होने वाला है
अश्विन ने कहा, ‘‘हम तेज गेंदबाजी आक्रमण और स्पिन गेंदबाजी आक्रमण को अलग- अलग नजरिये से नहीं देखते। हम इसे पूरी गेंदबाजी इकाई की तरह देखते है क्योंकि एक के बिना दूसरे का अस्तित्व नहीं।’’ ऑस्ट्रेलियाई टीम 59 रन से पिछड़ रही है और उसके तीन विकेट बाकी है लेकिन अश्विन ने कहा टेस्ट मैच अभी बराबरी पर है। उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने चाय से पहले और बाद में लगतार 22 ओवर गेंदबाजी की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हम उन्हें ज्यादा रन न बनाने दे। मैं अब तक इसे बराबरी का मैच मान रहा हूं। आगे जो भी लय पकड़ेगा मैच में उसके जीतने का मौका ज्यादा होगा। यहां से हर रन काफी अहम होने वाला है।’’
 ashwin image

पिच के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगा कि गेंद कल रूक कर आ रही थी। आज निश्चित तौर पर पिच थोड़ी धीमी हुई है। कल जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तब पिच इतनी धीमी नहीं थी। मुझे लगता है कि यहां से पिच और धीमी होगी।’’ ऑस्ट्रेलिया के बायें हाथ के बल्लेबाजों खासकर शॉन मार्श को गेंदबाजी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने कई और बायें हाथ के बल्लेबाजों को ज्यादा बार आउट किया है। वह शानदार खिलाड़ी है।’’ यह पांचवां मौका है जब अश्विन ने शॉन मार्श का विकेट लिया। उन्होंने इस मैच में भी जो तीन सफलता हासिल की वे तीनों बायें हाथ के बल्लेबाज हैं।      
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News